मानसून सत्र चल रहा है और 4 दिन बाद भी कुछ काम नहीं हुआ सत्र में. विपक्ष ने सोच के रखा है की अगर प्रधानमंत्री मोदी ने सदन में माफ़ी मांग भी ली तो भी सदन को काम नहीं करने देंगे.

modi shah nadda

विपक्ष के पास पहले से सदन कि कार्यवाई को रोकने के लिए 2 मुद्दे हैं. उनमे एक मुद्दा है तमिल नाडू का और दूसरा दिल्ली आर्डिनेंस का. तमिल नाडू के CM स्टॅलिन ने राष्ट्रपति को चिठ्ठी लिखी और बताया की तमिल नाडू के गवर्नर उनके काम करने में उल्लंघन डाल रहे हैं.

गृह मंत्री अमित शाह के सदन में डिस्कशन के बाद भी विपक्ष मोदी के पीछे पड़ी है. विपक्ष जानती है की मोदी को बार-बार कटघरे में खड़ा करना चाहती है 2024 लोक सभा election से पहले.

और भी खबरें: PM मोदी के दुश्मन बने सुप्रीम कोर्ट के 7 जज

अमित शाह, नरेन्द्र मोदी और जे पी नड्डा की बैठक हुई जिसमे विपक्ष की सभा न चलने देने की रणनीति पर बात हुई.