आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भले ही अभी कुछ महीनों का समय हो लेकिन राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में पूरे दमखम से जुटे हैं. बीजेपी, सपा, कांग्रेस समेत अन्य दलों में नेताओं का आना जाना भी शुरू हो गया है. इसी बीच पश्चिमी यूपी से ताल्लुख रखने वाले नेता इमरान मसूद ने दिल्ली में कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

imran masood

उधर इमरान की घर वापसी पर कांग्रेस पार्टी गदगद दिखाई दे रही है. वहीं इमरान मसूद का कहना है कि राहुल गांधी की यात्रा के बाद पूरे देश में परिवर्तन का एक माहौल बना है. और इसका असर हिमाचल और कर्नाटक के चुनाव में दिखाई दिया..ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है की आखिर क्या सोच कर इमरान मसूद ने कांग्रेस का दामन थामा है.

आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में भले ही अभी कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन राजनीतिक पार्टियां पूरे जोर-शोर से अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. भाजपा, सपा, कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेताओं का आना-जाना भी शुरू हो गया है. इसी क्रम में शनिवार को पश्चिमी यूपी से ताल्लुक रखने वाले ताकतवर नेता इमरान मसूद ने दिल्ली में हाथ मिला लिया है. उधर, कांग्रेस पार्टी इमरान की घर वापसी से उत्साहित नजर आ रही है.

इमरान मसूद ने कांग्रेस को जॉइन कर लिया है. वहीं पार्टी का कहना है कि उत्तर प्रदेश में अगर कोई पार्टी विपक्ष की भूमिका निभा रही है तो वो कांग्रेस है. बता दें की 29 अगस्त को बीएसपी से इमरान मसूद को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते पार्टी से निकाला गया था. उनके खिलाफ ये कार्रवाई कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ करने के बाद की गई थी.