sultanpur news

अंशिका चौहान: PM के स्वागत के लिए तैयार हुआ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे. सुल्तानपुर के लोगों के अंदर उत्साह में कोई कमी नहीं हैं और हो भी क्यों नहीं क्योकि सुल्तानपुर वासियों को इतनी बड़ी सौगात जो देने जा रहे हैं PM मोदी.इसके साथ बता दें कि 15 दिन तक उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की तैयारियों का जायजा लिया था. कहा था कि ये एक्सप्रेव-वे पूर्वांचल के लोगों की बैकबोन बनेगा. 19 महीने कोविड संक्रमण के बाद भी सरकार ने रिकार्ड समय में इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर जनता को सौंपने जा रही है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानि आज 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. प्रदेश के नौ खंडों को जोड़ने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से सटे क्षेत्रों में परिश्रम, शैक्षणिक व स्वास्थ्य संस्थानों के विकास के साथ ही रोजगार के नए रास्ते भी खुलेंगे. ये एक्सप्रेसवे लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर गुजरेगा. इसके बनने से दिल्ली से गाजीपुर का सफर करीब 10 घंटे में पूरा किया जा सकता है.

क्या राम मंदिर की प्रतिकृति में छिपी है बीजेपी की जीत?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत राम मंदिर की प्रतिकृति सौंपकर किया.सुल्तानपुर के करवल खेड़ी के इस दृश्य को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा सकता है. इससे समझा जा सकता है कि चुनावी अभियान में बीजेपी एक तरफ विकास की बात करेगी तो दूसरी तरफ धर्म के मुद्दे पर खुलकर खेलेगी. दरअसल, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हो या केंद्र की मोदी सरकार, दोनों ही अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को चुनावी मुद्दा बनाकर ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा जुल्मों की दुकान, फीके पकवान-

कांग्रेस महासचिव ने ट्विटर पर मीडिया रिपोर्टों की क्लिपिंग साझा की, जिसमें दावा किया गया था कि रैलियों के लिए भीड़ इकट्ठा करने के लिए अधिकारियों द्वारा सार्वजनिक धन की मांग की जा रही थी.कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए जनता का पैसा खर्च करने का आरोप लगाया और कहा कि राज्य में हर कोई भाजपा की जुमलेबाजी की राजनीति को समझ चुका है.