पाकिस्तानी युवती सीमा हैदर पर भारतीय जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है. वहीं लगातार पूछताछ के बाद यूपी एटीएस को शक है कि सीमा हैदर उन्हें गुमराह कर रही है. पांचवी तक पढ़ाई करने का दावा करने वाली सीमा हैदर जिस कॉन्फिडेंस के साथ अधिकतर सवालों का धड़ाधड़ जवाब दे रही है, उसके बाद ATS और अन्य एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं.
पाकिस्तान की सीमा हैदर मामले पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखेंगे, किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सीमा हैदर मामले की केंद्रीय एजेंसियां जांच कर रही हैं. एटीएस सीमा, प्रेमी सचिन मीणा और सचिन के पिता नेत्रपाल सिंह से पूछताछ कर रही है. प्रेम की दीवानी सीमा चार बच्चों को लेकर दिल्ली से सटे नोएडा आ गई. अवैध तरीके से भारत में एंट्री पर सीमा हैदर को हवालात जाना पड़ा. पाकिस्तानी महिला को शरण देने के आरोप में प्रेमी सचिन और पिता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और जमानत मिलने के बाद सीमा ने सचिन के साथ भारत में रहने की इच्छा जताई.