अंशिका चौहान- IAF के लड़ाकू विमानों ने सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन से पहले हवाई पट्टी पर किया ट्रायल रन.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे.16 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी हरक्यूलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सुल्तानपुर उतरेंगे. इसके बाद पीएम इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन भी करेंगे.
कार्यक्रम के दौरान एयरफोर्स के विमान एयर शो करेंगे. उनका फ्लाईपास्ट देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचेंगे.
आपको बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की आधारशिला पीएम ने जुलाई 2018 में रखी थी. अब इसका उद्घाटन 16 नवंबर को होगा. सीएम योगी ने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद थ्रूवे का निर्माण कार्य नहीं रुका.

सुल्तानपुर में होगा वायुसेना का एयर शो

लड़ाकू विमान को उतरने और उतारने में किसी भी तरह कि बाधा का सामना न करना पड़े इसके लिए युद्धस्तर पर अंतिम तैयारी की जा रही है इसके साथ साथ वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी कई बार इसका निरीक्षण किया है.पट्टी के दोनों ओर 15-15 मीटर के बॉर्डर बनाए गए हैं. रनवे पर सफाई के लिए आने वाले वाहनों पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है, जबकि हवाई पट्टी पर संकेतक की पेंटिंग का काम पूरा कर लिया गया है. और हवाई पट्टी से नीचे प्लेटफार्म तक आने के लिए सीढ़ी बनाई गई है.बता दें कि,19 माह तक कोरोना महामारी के बावजूद निर्माण कार्य पूर्ण किया गया. दो दिन पहले सीएम योगी सुल्तानपुर पहुंचे और आयोजन स्थल का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने डीएम रवीश गुप्ता और एसपी विपिन मिश्रा समेत अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की.
इसी के साथ 54 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे फिलहाल गाजीपुर और लखनऊ के बीच बनाया जा रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे बलिया तक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.