सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर पिछड़ा वर्ग सम्मलेन में एक युवक ने हमला करते हुए उनपर जूता फेंका. युवक को तुरंत गिरफ्तार किया गया.

swami prasad maurya

स्वामी प्रसाद मौर्य जो की सपा के रास्ट्रीय महासचिव हैं, लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भाग लेने पहुंचे. वहां एक युवक ने उनपर जूते से हमला कर दिया. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आरोपी सीतापुर रोड सैरपुर का रहने वाला है. उसका कहना है की स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस का अपमान किया तो जूता पड़ना ही चाहिए. बताया जा रहा है की युवक सैनी समाज का कार्यकर्ता है.

क्या है पूरा मामला?

पिछड़ा वर्ग सम्मलेन में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या पर वकील की ड्रेस में आये एक युवक ने हमला कर दिया. सम्मलेन में इसके बाद हंगामा मच गया. जमकर पिटाई कर दी सपा कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़ कर. युवक को विभूतिखंड थाने में ले जाया गया और पूछताछ की गयी. युवक की पहचान आशीष सैनी के नाम से हुई है और बताया जा रहा है की युवक स्वामी प्रसाद की कुछ टिप्पणीयों से आहत था.

swami prasad maurya hamla

बीते समय से स्वामी प्रसाद मौर्या भाजपा सहित कई धर्मगुरुओं के निशाने पर हैं अपनी हिन्दू धर्म विरोधी टिप्पणियों की वजह से. उन्होंने रामचरितमानस की चौपाइयों पर सवाल उठाते हुए विवादित टिप्पणी की. 2022 विधानसभा चुनाव से पहले वह भाजपा सरकार में मंत्री थे. चुनाव पूर्व वह सपा में शामिल हो गए.

अखिलेश यादव का बयान

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस हमले पर कहा कि बीजेपी शामिल है उन सभी मामलो में जो इस तरीके के हैं. घोसी में इंक गिरने वाले मामले में जानकारी मिली की उसमे भाजपा के लोग शामिल हैं. भाजपा के लोग ध्यान भटका रहे हैं क्यूंकि लोग जागरूक हो गए हैं. मीडिया पर उन्होंने निशाना साधते हुए बोला की भाजपा नंबर 1 है क्यूंकि मीडिया ने नंबर 1 बनाया हुआ है.