मणिपुर पर चर्चा के लिए विपक्ष विरोध कर रहा है और प्रधानमंत्री मोदी से संसद में बयां चाहता है. गृह मंत्री अमित शाह के चर्चा को बोलने के बाद भी संसद में हंगामा रुक नहीं रहा. गृह मंत्री ने एक चर्चा के लिए मल्लिकार्जुन खरगे और अधीर रंजन चौधरी को चिट्ठी भी लिखी है.
मोदी सरकार 21 आर्डिनेंस संसद में लाने वाली थी इस मानसून सत्र में. और विपक्ष का हंगामा है मणिपुर कि आड़ में इन् बिल को संसद में आने से रोकने का.
संसद में हंगामे के बिच multi state cooperative bill लाया गया. दिल्ली आर्डिनेंस बिल संसद में पेश होना है और आम आदमी पार्टी इसका विरोध कर रही है.
Journalist