दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान मनीष सिसोदिया की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने ‘आप’ नेता की ओर से कई दलीलें रखीं.

manish-sisodia

अदालत ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू से सुनवाई पूरी होने में अनुमानित समय के बारे में पूछा और कानून अधिकारी ने कहा कि सुनवाई 9-12 सप्ताह में खत्म होने की संभावना है.

और सिसोदिया को निर्दोष बताते हुए जमानत की मांग की. वहीं ईडी और CBI की ओर से पेश हुए ASG एसवी राजू और सिसोदिया के वकील सिंघवी से कई सवाल-जवाब किए गए. सिसोदिया की ओर से दायर किए गए दो अलग-अलग याचिकाओं पर लंबी सुनवाई की.

और कोर्ट ने बहस पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया. लेकिन जैसे ही ये चर्चा तेज हुई है की सीबीआई और ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि हम दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामलों में आप को आरोपी बनाने पर विचार कर रहे हैं. तो केजरीवाल की धड़कने बढ़ गई हैं.

दिल्ली शराब घोटाला मामले मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. लेकिन इस मामले में लग रहा है की सिसोदिया की जमानत के चक्कर में पुरी आम आदमी पार्टी फंसती जा रही है. औऱ ऐसा होता है पार्टी पर आरोप सही साबित हो जाते है. पार्टी पुरी तरह से खत्म हो सकती है. केजरीवाल से उनका सबकुछ छीन सकता है.