23 मार्च, 2019 को कुपवाड़ा में एक रैली में अकबर लोन ने कहा था, “पाकिस्तान को गाली देने वालों को मैं एक बार 10 गालियां दूंगा.” उन्होंने कहा कि हमारा पड़ोसी पाकिस्तान एक मुस्लिम देश है. वे सुखी हों, आबाद हों, सफल हों. जो भी पाकिस्तान को गाली देगा, अगर कोई एक गाली देगा तो मैं उसे 10 गाली दूंगा. उनके बड़े बेटे हिलाल लोन को पहले ही गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किया जा चुका है. हिलाल नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता भी हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता मोहम्मद अकबर लोन से भारतीय संविधान के प्रति अपनी निष्ठा की पुष्टि करने और भारत की संप्रभुता को मान्यता देने वाला एक हलफनामा दाखिल करने को कहा है. यह फैसला उन आरोपों के बाद आया है कि उन्होंने 2018 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाया था, जिससे विवाद खड़ा हो गया था.

akbar lone

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के खिलाफ चुनौती का नेतृत्व कर रहे मोहम्मद अकबर लोन को मंगलवार तक हलफनामा दाखिल करने को कहा गया है. लोन का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पांच-न्यायाधीशों की पीठ को यह बात बताई, जिसमें इस बात पर जोर दिया गया कि लोन एक संसद सदस्य और भारत के नागरिक हैं जिन्होंने संविधान को बनाए रखने और भारत की संप्रभुता को स्वीकार करने की शपथ ली है.