आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज से दो मांत्रालय छीनकर अतिशी मार्लेना को सौंप दिए गए हैं. आतिशी को सेवा और सतर्कता विभाग सौंपा गया है. अब तक ये दोनों ही मंत्रालय सौरभ भारद्वाज संभाल रहे थे.

atishi saurabh bhardwaj

ये दो मंत्रालय पहले मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के पास थे जिन्हें इन दोनों नेताओं के जेल जाने के बाद सौरभ भारद्वाज को सौंपे गए थे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में एक फाइल उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेज दी है. हालांकि, सौरभ भारद्वाज के पास स्वास्थ्य समेत दिल्ली के कई विभागों की जिम्मेदारी अब भी है.

कुछ महीने पहले ही केजरीवाल सरकार के मंत्रीमंडल में फेरबदल हुआ था. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद आतिशी और सौरभ भारद्वाज को इसी साल मार्च में मंत्रीमंडल में शामिल किया गया था.

तब आतिशी को छह विभाग शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, महिला एवं बाल विकास, ऊर्जा, आर्ट कल्चर व भाषा और टूरिज्म की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसके कुछ महीनों बाद ही वित्त और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी भी आतिशी को दे दी गई थी. आतिशी के पास अब कुल मिलाकर 13 विभागों की जिम्मेदारी हो गई है.

सौरभ भारद्वाज को 7 विभाग हेल्थ, अर्बन डेवलपमेंट, जल, सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण, विजिलेंस, सर्विस और इंडस्ट्री दिए गए थे. इनमें से विजिलेंस और सर्विस विभाग अब आतिशी को सौंप दिए गए हैं.

kejriwal

ये बड़े विभाग पहले केजरीवाल के सबसे भरोसेंद और करीबी मंत्री रहे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन संभाल रहे थे. लेकिन भ्रष्टाचार के मामले में जब दोनों के जेल होने के इन विभागों की जिम्मेदारी सौरभ भारद्वाज को सौंप दी गई. लेकिन अब ये विभाग आतिशी मार्लेना को सौंपे गए हैं.

आतिशी कैसे बनी केजरीवाल की नंबर 1 मंत्री?

दिल्ली सरकार में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद दूसरी सबसे पावरफुल मंत्री बन गई हैं. आतिशी मार्लेना दिल्ली सरकार की प्रमुख योजनाओं की डिजाइन बनाने और उन्हें जमीन पर उतारने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती रही हैं. अरविंद केजरीवाल की राजनीतिक यात्रा में उनका दिल्ली का शिक्षा मॉडल सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है.

अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी अपने खास सहयोगी मनीष सिसोदिया को अवश्य दी थी, लेकिन इस योजना की पूरी प्लानिंग आतिशी मार्लेना की ही मानी जाती है. किस कैटेगरी में बच्चों का विकास कैसे करना है, शिक्षकों को कैसे विदेश भेजकर उनकी योग्यता में विस्तार करना है, सारी योजना विदेश में उच्च शिक्षित आतिशी मार्लेना की ही मानी जाती है.