लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष की कोशिश हैं कि वो एकजुट होकर चुनाव लड़े. विपक्ष एकजुट होने की लगातार कोशिशे भी कर रहा हैं. विपक्ष के इंडिया ब्लॉग की तीन तीन बैठके भी हो चुकी हैं.

opposition seat sharing

मोदी सरकार को चुनौती देने की तैयारी कर रहा हैं विपक्ष. पर विपक्ष का गठबंधन खुद को कई दूसरी चुनौतियों से उबार नहीं पा रहा हैं. बैठके तो हो रही हैं लेकिन सीट शेयरिंग, चेहरे और कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर आगे नहीं बढ़ा पा रहा हैं. राहुल गांधी ने भी मुबई की मीटिग के बाद कहा कि जल्द सीट शेयरिंग पर मुहर लगेगी.

सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं हो जाता, अंदरूनी झगड़ों से इंडिया गठबंधन ग्रस्त रहने वाला है. और असली सहमती सीट शेयरिंग को लेकर ही बननी हैं. मीटिंग्स बड़े बड़े बयान और फोटो सेंशन कर विपक्ष जितनी भी कोशिश कर ले एकजुटता दिखाने की. पर असली सहमती सीट शेयरिंग को लेकर ही बननी हैं जिसपर सहमती नजर नहीं आई रही हैं. और सच्चाई ये हैं कि विपक्ष सीट शेरयिंग पर बंट चुका हैं.