पीएम मोदी ने देश को बड़ी सौगात दी. 9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इन 9 वंदे भारत ट्रेनों से 11 राज्यों में कनेक्टिविटी मिलेगी. यही नहीं इस बार वंदे भारत जिन रेलमार्गों पर चलाई जा रही है. उनमें पुरी, मदुरै और तिरुपति जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल भी शामिल हैं.
वहीं, दूसरी तरफ पीएम मोदी ने मन की बात में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. चंद्रयान-3 और जी-20 बैठक की सफलता पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने इस समिट में अफ्रीकन यूनियन को जी-20 में पूर्ण सदस्य बनाकर अपने नेतृत्व का लोहा मनवाया है.
खालिस्तानियों पर मोदी सरकार का एक और बड़ा एक्शन
NIA ने कनाडा के खिलाफ एक और सख्त कदम उठाया है. NIA ने 19 खगोड़े खालिस्तानी आतंकियों की लिस्ट तैयार की है. जिनकी ना सिर्फ संपत्ति सीज की जाएगी. बल्कि, उनके पासपोर्ट और OCI कार्ड भी रद्द किया जाएगा.
NIA की इस लिस्ट में शामिल सभी नाम भारत में मोस्ट वांटेड हैं. और ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, दुबई, पाकिस्तान सहित दूसरे देशों में शरण लिए हुए हैं. ये खालिस्तानी आतंकी विदेशी धरती से भारत विरोधी प्रोपेगेंडा चला रहे हैं.
बंगाल में INDIA गठबंधन में पड़ी फूट
सीटों के बंटवारों पर INDIA गठबंधन में दरार पड़ती दिखाई दे रही है. पश्चिम बंगाल में सीटों के बंटवारे पर पेंच फंस गया है. क्योंकि ममता बनर्जी लोकसभा की कुल 42 सीटों में से केवल कांग्रेस के लिए दो ही सीटें छोड़ने को राजी हुई है.
इसके साथ ही ममता बनर्जी की तरफ से प्रस्ताव दिया गया है कि अगर कांग्रेस उसमें से भी माकपा को एक सीट देना चाहती है तो TMC को कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि टीएमसी माकपा को अलग से सीटें नहीं छोड़ेगी.
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा दावा
विपक्ष लगातार बिधूड़ी की सदस्यता रद्द करने की मांग कर रहा है. इसी बीच दानिश अली-रमेश बिधूड़ी विवाद में नया मोड़ आ गया है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि बीएसपी सांसद दानिश अली ने बीजेपी एमपी रमेश बिधूड़ी को भड़काया था.
निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि दानिश अली ने “नीच को नीच नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे” जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था. निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने चर्चा के दौरान बाकी सदस्यों के दिए गए बयानों की जांच करने के लिए एक जांच समिति बनाने की मांग की है.