हमारे देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी का जन्मदिन हैं. 73 साल के पीएम मोदी हो गए हैं. इस खास मौके पर देश और दुनिया के तमाम नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं. हर कोई अपने अपने अंदाज में पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाईयां दे रहा हैं. बीजेपी के तरफ से कई खास कार्यक्रम के आयोजन किए गए तो वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जन्मदिन पर देशवासियों को तीन बड़ी सौगातें दी हैं.

pm modi birthday

प्रधानमंत्री ने द्वारका सेक्टर-21 से ‘यशोभूमि’ द्वारका सेक्टर 25 तक विस्तारित एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन का लोकार्पण करने के बाद द्वारका सेक्टर-25 में बने ‘यशोभूमि’ इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर के पहले चरण का भी उद्घाटन किया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने विश्वकर्मा समाज के लिए ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ लॉन्च की.

हैदराबाद में 2 दिनों तक चली CWC की मीटिंग हुई खत्म

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की हैदराबाद में चल रही मीटिंग खत्म हो गई हैं. इस दौरान 14 सूत्रीय प्रस्ताव पास किया गया. पर मीटिंग में कई एंजेडे को लेकर घमासान की खबरें सामने आई हैं. सनातन पर DMK नेताओं की टिप्पणियों से बढ़ते विवाद के बीच कांग्रेस के कुछ नेताओं ने इस विषय पर सावधानी भरा रुख अपनाने और पार्टी से बीजेपी के एजेंडे में नहीं फंसने की अपील की.

इस मुद्दे पर राहुल गांधी ने भी अपनी राय रखी. वही सोनिया गांधी ने कांग्रेस नेताओं को मीडिया से दूर रहने की सलाह दी है. उन्होंने पार्टी के लोगों से कोई भी ऐसी टिप्पणी करने से बचने को कहा है, जिससे कांग्रेस को नुकसान पहुंचे. मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने नेताओं को एकजुट रहने का सलाह दिया.

भोपाल में होने वाली I.N.D.I.A गठबंधन की रैली को लेकर नया अपडेट आया है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने बताया कि गठबंधन की रैली रद्द हो गई है. हालांकि रैली के रद्द होने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है. कमलनाथ ने कहा कि रैली अब कहां पर होगी इसका फैसाल आलाकमान करेगा.

opposition seat sharing

रैली रद्द होने पर सीए शिवराज ने एक बार फिर विपक्ष पर पलटवार किया है. सीएम ने कहा कि इन्होंने जो सनातन धर्म का अपमान किया है, उससे देश व मध्य प्रदेश की जनता के मन में रोष है, इनको डर था कि वह रोष कहीं प्रकट न हो जाए, इसलिए गठबंधन की एमपी में रैली ही निरस्त कर दी.

मद्रास हाईकोर्ट ने भी स्टालिन को दिया झटका

तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणियों पर बहस छिड़ी है. उन्होंने सनातन धर्म को डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारी बताया. इस पर राजनीतिक विवाद हो रहा है. तमाम बहस के बीच, मद्रास हाई कोर्ट ने इसे लेकर एक बड़ी टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा फ्री स्पीच हेट स्पीच नहीं हो सकती.

कोर्ट ने कहा कि सनातन धर्म शाश्वत कर्तव्यों का समूह है, जिसमें देश के लोगों, राजा, माता-पिता और गुरुओं के प्रति कर्तव्य शामिल हैं. इसमें गरीबों की देखभाल करना भी शामिल है, इसे क्यों नष्ट किया जाना चाहिए. कोर्ट ने सनातन के खिलाफ हो रही बयानबाजी पर कड़ी प्रतिक्रियां की हैं.