प्रधानमंत्री मोदी ने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. 27 अगस्त को कार्यक्रम के 104 एपिसोड पूरे हो गए. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रयान की सफलता का जिक्र करते हुए मिशन चंद्रयान को नए भारत की स्पिरिट का प्रतीक बताया.

modi man ki baat

और इस मिशन में महिलाओं के योगदान की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही कुछ ही दिनों में देश में होने रहे जी 20 समिट के लिए भारत को तैयार रहने को कहा.

मुंबई में इंडिया की तीसरी बैठक से पहले कांग्रेस का नया दांव

विपक्षी गठबंधन इंडिया में पीएम पद की दावेदारी पर मचे घमासान के बीच कांग्रेस ने नया दांव खेल दिया है. मुंबई में होने वाली तीसरी मीटिंग से पहले कांग्रेस की घोषणा ने सबको चौंका दिया है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी को कांग्रेस की ओर से पीएम फेस घोषित करते हुए दावा किया है कि ये फैसला विपक्षी गठबंधन में शामिल सभी दलों के साथ विचार विमर्श के बाद लिया गया है. जिसे गठबंधन इंडिया में हलचल तेज हो गई है.

आम आदमी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का किया एलान

अब बिहार में अरविंद केजरीवाल ने नीतीश-तेजस्वी को बड़ा झटका देदिया है. आम आदमी पार्टी ने  बिहार में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने बिहार के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक की.

chaddha kejriwal

इस दौरान संदीप पाठक ने बैठक में बिहार में पार्टी के संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की. पार्टी का कहना है कि गंदी राजनीति के चलते बिहार आगे नहीं बढ़पाया है. जिसके बाद जेडीयू और आरजेडी की ओर से आम आदमी पार्टी को इंडिया के सिद्धांत याद करने की हिदायत दी गई है.

चंद्रेयान 3 ने खोला साउथ पोल का राज

भारत के चंद्रयान-3 ने चांद के बारे में जानकारी देना शुरू कर दिया है. विक्रम लैंडर और रोवर प्रज्ञान पर लगे सभी उपकरण ठीक से काम कर रहे हैं. अब विक्रम लैंडर में लगे ‘चंद्र सर्फेस थर्मोफिजिकल एक्सपेरिमेंट’ के जरिए किए गए पहले ऑब्जर्वेशन को जारी किया गया है.

जिसमें ChaSTE ने चंद्रमा के साउथ पोल की जमीन का तापमान नापा है. ChaSTE के जरिए जिन साइंटिफिक जानकारियों को इकट्ठा किया गया है. उसके जरिए वैज्ञानिकों को चांद की सतह के बदलते व्यवहार के बारे में ज्यादा बेहतर तरीके से मालूम चल पाएगा.