प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुंदर पिचाई ने इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम को लेकर मीटिंग की हैं दोनों की यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत में क्रोमबुक बनाने के लिए HP के साथ पार्टरशिप करने और 100 लैंग्वेज इनिशिएटिव के लिए गूगल की तारीफ की.

modi campaign

दोनों के बीच में GPay और UPI को लेकर भी चर्चा हुई. भविष्य की विभिन्न योजनाओं को लेकर भी बातचीत हुई. साथ ही पीएम मोदी ने AI समिट में ग्लोबल पार्टनरशिप कॉन्ट्रीब्यूशन के लिए गूगल को इनवाइट किया हैं. मीटिंग के बाद सुंदर पिचाई ने पीएम नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा है.

मध्य प्रदेश के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को वचन पत्र का नाम दिया है और इसमें प्रमुख तौर पर 101 गारंटियों का जिक्र किया गया है. कांग्रेस पार्टी ने अपने वचन पत्र में वादों की झड़ी लगा दी हैं.

जिसमें 100 यूनिट तक फ्री बिजली. नारी सम्मान निधि के रूप में महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए. घरेलू गैस सिलेंडर 500/- रूपए में. साथ ही किसानों को लेकर भी कई वादे किए गए हैं. रोजगार के मोर्चे पर पार्टी ने वादा किया है कि दो लाख नई भर्ती होगी. पुरानी पेंशन योजना 2005 ओपीएस प्रारंभ किया जाएगा. साथ ही जातिगत जनगणना कराने की बात कही गई हैं.

kamalnath

सिसोदिया और संजय सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई

आम आदमी पार्टी के लिए आज का दिन बेहद अहम रहा. एक तरफ संजय सिंह अपने गिरफ्तारी के खिलाफ हाईकोर्ट पंहुचे हैं. जिसपर आज सुनवाई की तारीख तय की गई थी.

तो वही मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सीबीआई और ईडी ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि हम दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामलों में आप को आरोपी बनाने पर विचार कर रहे हैं. जो केजरीवाल के नई मुसीबत हैं.

इजराइल की जबाबी कार्रवाई से कांपा हमास

इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग अब पूरी इस्लामिक दुनिया के लिए एक मुद्दा बनती दिख रही है. इस मामले पर सऊदी अरब, जॉर्डन, लेबनान, सीरिया और मिस्र जैसे देश पहले ही इजरायल को गाजा पर हमले रोकने को कह रहे हैं.

अब ईरान ने तो खुली धमकी दी है कि अगर गाजा पर इजरायल के युद्ध अपराध नहीं रुके तो फिर पूरी दुनिया के मुसलमान इस जंग में उतरेंगे. तो वही कल जो बाईडेन इजरायल और जॉर्डन का दौरा करने वाले हैं.साथ ही जंग के बीच रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने इजराइल के प्रधानमंत्री से फोन पर बात की हैं.