देश-विदेश की पांच बड़ी खबरें प्रमुख बनीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर का दौरा कर राज्य में 8,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की घोषणा की। नेपाल में सुशीला कार्की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं और नए संसदीय चुनाव की तारीख घोषित हुई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाए गए टैरिफ को गलती माना। बिहार चुनाव की तैयारियां तेज हो गईं और आज बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा पटना पहुंचे। वहीं, एशिया कप में भारत-पाक मैच को लेकर राजनीतिक बवाल भी बढ़ता जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर के चुराचांदपुर और इम्फाल में पहुंचे। यह मणिपुर में मई 2023 की हिंसा के बाद उनका पहला दौरा था। पीएम मोदी ने हिंसा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और 8,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की घोषणा की। चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की नींव रखी गई जबकि इम्फाल में 1,200 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन किया गया। पीएम मोदी ने कहा, “शांति के लिए विकास जरूरी है। भारत सरकार मणिपुर को स्थिरता और विकास की राह पर आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।” वहीं, कांग्रेस ने इस दौरे पर सवाल उठाए। राहुल गांधी ने कहा कि असल मुद्दा वोट चोरी बन चुका है।

नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता के बीच सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया गया। उन्होंने पद की शपथ ली और संसद को भंग कर दिया गया। राष्ट्रपति भवन से चुनाव की तारीख 5 मार्च 2026 तय की गई। इस पर पीएम मोदी ने सुशीला कार्की को बधाई दी और भारत की नेपाल के साथ दोस्ताना रिश्तों की पुष्टि की।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हालिया इंटरव्यू में स्वीकार किया कि भारत पर टैरिफ लगाने से दोनों देशों के रिश्तों में दरार आई। उन्होंने कहा कि यह फैसला गलत था और इसके कारण दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा। इसके साथ ही अमेरिकी वित्त मंत्री ने G-7 शों को भारत पर टैरिफ लगाने में सहयोग की अपील की।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। आज BJP अध्यक्ष जे पी नड्डा पटना पहुंचे और विपक्ष पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार का भविष्य सिंगल डिजिट पढ़ाई वाले नेताओं के हाथ में नहीं देना चाहिए। तेजस्वी यादव ने जे पी नड्डा के दौरे पर सवाल खड़े किए।

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच कल मुकाबला होने जा रहा है। इसको लेकर महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की पार्टी ने विरोध प्रदर्शन की घोषणा की। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया जबकि कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया। अनुराग ठाकुर ने स्पष्ट किया कि भारत द्विपक्षीय सीरीज पाकिस्तान से नहीं खेलता, लेकिन अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत प्रतियोगिता में हिस्सा लेना अनिवार्य होता है।