प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लोगों से सोशल मीडिया पर अपनी डीपी बदलकर तिरंगा झंडा लगाने की अपील की है. प्रधानमंत्री मोदी ट्वीट कर लोगों से कहा कि देश के साथ अपने रिश्ते को और गहरा करने की दिशा में सहयोग करते हुए यह कदम उठाएं.

modi campaignइसी कड़ी में पीएम ने खुद स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स फेसबुक और ट्विटर की डीपी बदल दी हैं और अब उनकी डीपी में तिरंगे झंडे की फोटो लगी है. हर घर तिरंगा अभियान के तहत पीएम मोदी ने लोगों से अपनी डीपी पर तिरंगा लगाने की अपील की और खुद भी उसपर अमल करते दिखाई दिए.

दिल्ली सेवा बिल कानून पर सौरभ भारद्वाज का बड़ा बयान

दिल्ली सर्विस बिल पर राष्ट्रपति की महर लगने के बाद ये कानून बन गया है. जो आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा सदमा है. राज्यसभा में मुंह की खाने और केंद्र की जीत के बाद अब पार्टी नेताओं ने बौखलाना शुरू कर दिया है.

आप सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कानून पर बोलते हुए दावा किया है कि सुप्रीम कोर्ट में जब इस मामले पर सुनवाई होगी तो ये कानून जरूर खत्म होगा. साथ ही एलजी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आता तब तक दिल्ली में एलजी मनमाने ढंग से सरकार चलाएंगे.

मध्य प्रदेश में वायरल चिठ्ठी पर बवाल

मध्य प्रदेश में एक वायरल चिठ्ठी पर बवाल मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि ये चिठ्ठी ठेकेदारों के एक संगठन की ओर से जबलपुर हाईकोर्ट को लिखी गई है. जिसमें ठेकेदारों की ओर से 50 फीसदी कमीशन देने पर भुगतान मिलने का आरोप लगाया है.

priyanka rahul

इस चिठ्ठी को आधार बनाकर प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर गंभीर आरोप लगा दिए. प्रियंका के देखा देख कांग्रेस नेता कमलनाथ समेत पार्टी के कई और नेताओं ने भी इसे ट्वीट कर दिया. जिसके बाद इस मामले में प्रियंका गांधी,कमलान और अरुण यादव के ट्विटर हैंडलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

दो दिवसीय वायनाड दौरे पर राहुल गांधी

राहुल गांधी वायनाड में अपने दो दिवसीय पर है. सांसदी बहाल होने के बाद उन्होंने पहली बात वायनाड का दौरा किया है. जहां उन्होंने फिर से पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए उन्हें मणिपुर के हालातों का जिम्मेदार बता दिया. राहुल ने मणिपुर में आर्मी को भेजे जाने का सुझाव दिया है.

भारतीय जनता पार्टी नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी की सोच अलोकतांत्रिक है. गांधी परिवार के मन में लोकतंत्र के लिए सम्मान नहीं है. उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया कि क्या वे चाहते हैं कि सशस्त्र बल मणिपुर में नागरिकों पर गोली चलाएं. राहुल ने जिस तरह से मणिपुर पर बोलकर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिशी की लेकिन उनकी वो कोशिश भी भाजपा के सवालों से फेल हो गई.