चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के बीच पोस्टर वॉर जबरदस्त तरीके से शुरू हो गया है. बीजेपी ने राहुल गांधी को ‘नए जमाने का रावण’ बताया तो कांग्रेस पार्टी को जबरदस्त गुस्सा आया. उसके बाद तो कांग्रेस पार्टी ने कई पोस्टर जारी किए.

pm modi congress poster

कांग्रेस ने पोस्टर जारी कर पीएम मोदी को ‘सबसे बड़ा झूठा’ और ‘जुमला बॉय’. कठपुतली तक  बता दिया. इतना ही नहीं राहुल गांधी की इमेज मेकओवर करने वाली कांग्रेस पार्टी ने तो सड़क पर विरोध करना भी शुरु कर दिया.

सबसे पहले बीजेपी के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर राहुल गांधी का एक पोस्टर बिल्कुल फिल्मी अंदाज में शेयर किया गया. जिसमें लिखा गया हैं कि- नए जमाने का रावण यहां है. वे दुष्ट, धर्म और राम विरोधी हैं. उनका एक मात्र लक्ष्य देश को बर्बाद करना है. पोस्टर के नीचे -A Congress Party Production. Directed By George Soros लिखा है.

इस पोस्टर में राहुल गांधी की बड़ी दाढ़ी वाली तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है. इसमें रावण की तरह राहुल गांधी के 10 सिर दिखाए गए हैं. बस इसी को देखकर कांग्रेस पार्टी भड़क उठी. पोस्टर की लाइन लगा दी. एक पोस्टर में पीएम मोदी को गौतम ‘अडानी की कठपुतली’ के रूप में दिखाया गया. तो दुसरे में पीएम मोदी को जातिगत जनगणना को लेकर भी निशाने पर लिया.एक पोस्ट में पीएम का मजाक उड़ाते हुए लिखा, “पीएम मोदी जातिगत जनगणना से डरते हैं.”

इतना ही नही उसके बाद तो कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर ‘जुमला बॉय’ और ‘सबसे बड़ा झूठा’ होने के आरोप भी लगाए.तो दुसरी तरफ बीजेपी भी पोस्टर के जरिए काग्रेस पार्टी को “विदेशी ताकतों के हाथ की कठपुतली. देश विरोधी कनेक्शन के राज खोल रही हैं.

वाकई पोस्टर और विरोध प्रदर्शन के जरिए कांग्रेस पार्टी की बौखलाहट साफ नजर आ रही हैं. कांग्रेस पार्टी कितनी विचारहीन पार्टी हो गई हैं. पोस्टर वार में प्रियंका गांधी भी कूद पड़ी हैं. और कांग्रेस के कई बड़े नेता सवाल खड़े कर रहे हैं.