चुनाव को देखते हुए बीजेपी की तरफ से अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं. इसी कड़ी में क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद का आयोजन किया गया. और आज पीएम मोदी ने दमन और दीव में क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद को संबोधित कर कार्यकताओं को चुनावी जीत का मंत्र दिया.
पीएम मोदी ने कहा कि कोई कार्यकर्ता एक्स नहीं होता है, वह जीवन-भर कार्यकर्ता ही रहता है. पीएम ने जिला पंचायत’ सदस्यों से विभिन्न विकास पहलों को जन-आंदोलन बनाने के लिए काम करने का आग्रह किया और कहा कि 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के लिए हर गांव, तहसील और जिले में विकास का दीपक जलाना है. साथ ही कहा- पंचायतें भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था के स्तंभ हैं.
लालू प्रसाद की जमानत रद्द करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट पंहुची सीबीआई
CBI ने लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया हैं. CBI ने चारा घोटाला केस में लालू प्रसाद यादव की जमानत रद्द करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है. सप्रीम कोर्ट ने याचिका को मंजूर कर ली है. और इस मामले में 25 अगस्त को सुनवाई होगी.
सीबीआई का ये एक्शन विपक्षी गठबंधन INDIA के लिए भी बहुल बड़ा झटका हैं. सीएम नीतीश कुमार दैनिक जागरण के पत्रकार की हत्या को लेकर सवालों के घेरे में आ गए हैं. कानून वयवस्था को लेकर नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की जा रही हैं.
विधानसभा के विशेष सत्र से केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये कभी दिल्ली के मुद्दों पर विधानसभा में चर्चा नहीं करते हैं. अरविंद केजरीवाल का बिना नाम लिए कहा कि इस आदमी में हिम्मत नहीं है, आखिर कोई अपनी मुंह पर कालिख कैसे पोते?
विधानसभा के विशेष सत्र के तीसरे दिन अरविंद केजरीवाल ने सदन को संबोधित किया.इस दौरान उन्होंने दावा करते हुए कहा वो दिल्ली के अधिकार वापस दिलाकर रहेंगे. दिल्ली सर्विस बिल के संबंध में मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि दुनिया में कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो अरविंद केजरीवाल को झुका दे.
अमेठी से स्मृति के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी इनदिनों लद्दाख के दौरे पर हैं. पहले खबर थी कि राहुल गांधी 2 दिन के दौर पर गए हैं पर आज कांग्रेस पार्टी के तरफ से बताया गया कि राहुल गांधी 25 अगस्त तक लद्दाख में हीं रहेगे.
तो वही राहुल गांधी को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा बयान दिया हैं. मीडिया से बातचीत में अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और प्रियंका गांधी चाहें तो वाराणसी से चुनाव लड़ सकती हैं.