प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने और मंत्रियों को परेशान करने के आरोप में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को आज सदन से निलंबित कर दिया गया. यह पहली बार था जब लोकसभा में कांग्रेस के नेता को निलंबन आदेश मिला है.

adhir ranjan chaudhary

सूत्रों ने कहा कि मामला विशेषाधिकार समिति को भेजा जाएगा. अधीर रंजन चौधरी के निलंबन का प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने पेश किया था. प्रह्लाद जोशी ने कहा की इस सदन ने अधीर रंजन चौधरी के सदन और अध्यक्ष के अधिकार की घोर उपेक्षा करते हुए किए गए घोर, जानबूझकर और बार-बार किए गए कदाचार को गंभीरता से लिया है और यह निर्णय लिया है कि उनके कदाचार के मामले को आगे की जांच के लिए सदन की विशेषाधिकार समिति को भेजा जाए.

और सदन को रिपोर्ट करें और अधीर रंजन चौधरी को सदन की सेवा से तब तक निलंबित किया जाए जब तक समिति अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं कर देती प्रह्लाद जोशी ने कहा.