सीमा को एक पाकिस्तानी जासूस बताया जा रहा है. उसके खिलाफ पड़ताल लगातार की जा रही है. पाकिस्तानी महिला, सीमा हैदर, के खिलाफ नई जांच बैठाए जाने की तैयारी की जा रही है.
ऐटीएस की पूछताछ में सीमा ने कई सवालों के जवाब दिए लेकिन कई सवालों के जवाब अब भी बाकी है. सीमा की भाषा और उसके कॉन्फिडेंस को लेकर सबसे ज्यादा शंका जाहिर की जा रही है. इन सब बातों के बाद कई लोग चहाते हैं कि सीमा के खिलाफ जांच होनी चाहिए.सीमा सचिन

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक पता चला है कि जो सीमा अब तक आईएसआई को पहचानने से इनकार करती आई है, उसने आईएसआई के लिंक निकलकर सामने आए हैं. सीमा हैदर कराची में रहती थी. वो हिंदी, अंग्रेज़ी के अलावा सिंधी भी बोल लेती है, जो कि कराची की आम भाषा है. जिस सीमा हैदर पर आईएसआई का एजेंट होने का शक जताया जा रहा है, वो पाकिस्तान में आईएसआई का शिकार भी हो सकती है. ऐसे मन जा सकता है की वो पाकिस्तानी एजेंसी के निशाने पर थी, इसलिए जान बचाने के लिए उसने सचिन को मोहरा बनाया, ताकि भारत में उसे पनाह मिल जाए. सीमा हैदर एक बलूच है. पाकिस्तान में हर बलूच आईएसआई को रॉ का एजेंट नजर आता है.

आम लोगों जैसे दिखते जासूस

रूस की एक महिला जासूस ब्रिटेन से अमेरिका तक 9 साल तक खुलेआम घूमती रही और किसी को इसकी भनक भी नहीं लगी. रूसी जासूस एना चैपमैन का अमेरिका में नेटवर्क था, जिसकी एक सदस्य के जाल में बिल गेट्स भी फंस गए थे. एक जासूस अपने मिशन पर नई कहानी, पहचान और उसे साबित करने वाले पक्के सबूतों के साथ जाता है. क्योंकि उसे मालूम होता है कि उसका सामना दूसरे देश की खुफिया एजेंसियों से होगा.

mossad spy

44 साल पहले मोसाद की एक जासूस भी मिशन पर थी, जो अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA का घेरा तोड़कर अपने शिकार तक पहुंची और काम पूरा करके हवा हो गई थी. यह जासूस थी मोसाद की एरिका चैंबर्स. इसने इजराइली एथलीट का बदला लेने के लिए फिलिस्तीन के आतंकी अबु अल सलामेह को मारा था.

1990 के दशक में क्यूबा से गद्दारी करके बहुत से लोगों ने अमेरिका में शरण ली. अमेरिका उनके जरिए क्यूबा में तख्तापलट का जाल बिछाना चाहता था.

एनआईए करेगी सीमा का मनोवैज्ञानिक परिक्षण

ऐसा ही कुछ अंदाजा सीमा हैदर को लेकर लगाया जा रहा है. सीमा की भाषा और उसके कॉन्फिडेंस को लेकर इसलिए शंका जताई जा रही है. और एजेंसियां भी इस बात को सोचने पर मजबूर हैं कि सीमा पूरी ट्रेनिंग के साथ भारत भेजी गई है. इसलिए एनआईए सीमा का साइकलॉजिकल टेस्ट करवाने की तैयारी कर रही है. टेस्ट के जरिये सीमा का मानसिक स्तर और स्टेटस जानने का प्रयास किया जा सकता है. सीमा की हिंदी जितनी अच्छी है, उतनी अच्छी हिंदी सचिन की भी नहीं है. ऐसे में सवाल बार-बार उठ रहा है कि सीमा ने इतनी अच्छी हिंदी और इंग्लिश कहां से सीखी.