वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतते हुए इतिहास रच दिया है. 2023 के जेवलिन में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियन बन गए हैं नीरज चोपड़ा. विश्व एथलेटिक्स के इथिहस में भारत का पहला गोल्ड मेडल उन्होंने जीतवाया.

neeraj chopra gold

बुडापेस्ट, जो की हंगरी की राजधानी है वहां चल रहे इस चैंपियनशिप में उनका थ्रो 88.17 मीटर था. इससे पहले भारत की अंजू बॉबी जोर्ज ने कांस्य पदक जीता था. पाकिस्तान के अरशद नदीम दुसरे स्थान पर थे और उनका थ्रो 87.82 मीटर का था.

एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप इतिहास में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय

इतिहास रचते हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं नीरज चोपड़ा. इस चैंपियनशिप में अब तक हमे 3 मेडल्स मिले हैं. नीरज चोपड़ा को एक रजत पदक भी मिल चूका है इस चैंपियनशिप में. भारत की लॉन्ग जम्पर अंजू बॉबी जोर्ज ने एक कांस्य पदक जीता था.

मैडल लिस्ट में पाकिस्तान के अरशद नदीम रजत पदक के साथ दुसरे स्थान पर रहे और चेक रिपब्लिक के याकूब वाद्लेच्ज को कांस्य पदक मिला. फाइनल में पहले से ही लीड बनाये हुए थे नीरज चोपड़ा. कुल 6 अटेम्प्ट के दुसरे अटेम्प्ट में ही उन्होंने 88.17 मीटर का थ्रो किया था. अंत तक यह कायम रहा और गोल्ड मेडल जीतने कामयाब रहे.  रजत पदक जीतने वाले अरशद नदीम ने 87.82 मीटर का थ्रो किया और चेक रिपब्लिक के याकूब वेद्लेच ने 86.67 का थ्रो किया.

india javelin

भारत के 2 और खिलाडियों ने इस फाइनल मुकाबले में भाग लिया

भारत के आईपी मनु और किशोर जेनी भी नीरज चोपड़ा के साथ फाइनल में थे. किशोर जेनी अपने 84.77 मीटर के साथ पांचवे स्थान पर रहे और आईपी मनु अपने 84.14 के थ्रो के छठे स्थान पर रहे.

सेना ने दी नीरज चोपड़ा को बधाई

भारत में जश्न मनाया जा रहा है नीरज चोपड़ा की इस कामयाबी को ले कर. अपने इस जवान पर गर्व करते हुए सेना ने भी बधाई दी है. ADGPI ने अपने X अकाउंट से त्वीट करते हुए लिखा है कि नीरज चोपड़ा ने हमें फिर से गर्व करने का मौका दिया है. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023, बुडापेस्ट में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीतने के लिए भारतीय सेना सुबेदार नीरज चोपड़ा को बधाई देती है.