महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को सोमवार को एक विशेष अदालत धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) द्वारा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था। 1 नवंबर को पीएमएलए की एक छुट्टी अदालत ने 6 नवंबर को देशमुख (71) को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, ईडी की रिमांड बढ़ाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था।