संसद सत्र की शुरुआत: मोदी का संदेश, विपक्ष का हंगामा
संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से हुई। उन्होंने इसे देश के लिए उपलब्धियों का उत्सव बताया और कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत भारतीय सेना ने आतंकवादियों के ठिकानों को 22 मिनट में तबाह किया। उन्होंने विपक्ष से अपील की कि “दल हित में मत मिले न मिले, देश हित में मन जरूर मिले।”
हालांकि, कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने संसद की कार्यवाही के पहले दिन ही हंगामा किया। लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की और सदन की कार्यवाही बाधित हुई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा, “मैं विपक्ष का नेता हूं, मुझे बोलने की अनुमति नहीं मिल रही, जबकि रक्षा मंत्री को दी जा रही है।”
बिहार विधानसभा में SIR पर हंगामा
बिहार विधानसभा का अंतिम सत्र भी हंगामेदार रहा। आगामी विधानसभा चुनावों से पहले विपक्ष ने राज्य में कानून व्यवस्था और मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सरकार पर निशाना साधा। लेफ्ट दलों ने काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया और सदन के भीतर और बाहर नारेबाजी की।
थरूर पर कांग्रेस का सख्त रुख
कांग्रेस पार्टी में भी अंदरूनी तनाव तेज होता जा रहा है। वरिष्ठ नेता मुरलीधरन ने स्पष्ट किया कि शशि थरूर को राष्ट्रीय सुरक्षा पर अपने विचार नहीं बदलने की स्थिति में पार्टी कार्यक्रमों में शामिल नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि थरूर को अब “हम में से एक” नहीं माना जा रहा है और पार्टी जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई पर निर्णय लेगी।
बांग्लादेश में विमान हादसा, राहत कार्य जारी
बांग्लादेश एयरफोर्स का एक F-7 ट्रेनर विमान ढाका के उत्तरा क्षेत्र में एक कॉलेज भवन पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विमान “मेड इन चाइना” था और इसके क्रैश होने से कई छात्र घायल हो गए हैं। राहत और बचाव अभियान जारी है। हादसे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।
देश और विदेश से आई इन पांच बड़ी खबरों ने सोमवार को सियासी और सुरक्षा जगत में खलबली मचा दी है। संसद सत्र का अगला चरण विपक्ष-सरकार की तीखी बहसों का गवाह हो सकता है, वहीं बांग्लादेश विमान हादसे पर क्षेत्रीय सैन्य सहयोग और रक्षा उपकरणों की गुणवत्ता को लेकर बहस शुरू हो सकती है।