प्रधानमंत्री मोदी इन दिनो तिलंगाना में दूसरे दौर के दौरे पर है. प्रधानमंत्री ने तेलंगाना को भी 8 हजार करोड़ रूपए के विकास परियोजनाओ की सौगात दी. इसके बाद प्रधानमंत्री तेलंगाना के निजामाबाद पहुचे वहां बिजली, रेल व स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण सेक्टरों की लगभग 8,000 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

pm modi telangana

प्रधानमंत्री ने तेलंगाना में मनोहराबाद और सिद्दीपेट के बीच नई रेलवे लाईन का लोकार्पण भी किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने धर्माबाद और मनोहराबाद के बीच रेलवे लाइन के विद्युतिकरण का भी लोकार्पण किया. इससे साथ ही उन्होने तेलंगाना के निजामाबाद से आंध्र प्रदेश के महबूब नगर और करनूल की रेलवे लाइन के विद्युतीकरण को भी शुरू किया साथ ही उन्होने NTPC के 800 मेगावाट के बिजली केंद्र को राष्ट्र को सौंपा.

इस परियोजना से उत्‍तर और दक्षिण ग्रिड के बीच संपर्क में सुधार होगा और साथ ही प्रत्यक्ष या परोक्ष रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. पीएम मोदी 20 जिला मुख्यालयों में प्रधानमंत्री ने आयुष्‍मान भारत योजना स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे का भी शिलान्यास किया. 516 करोड़ रुपए की इस परियोजना में 50 बिस्तरों वाले गहन चिकित्सा कक्ष तैयार किए जायेगें.

बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर ने कांग्रेस को बिजली के मुद्दे पर जमकर लताड़ लगाई

पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनावों के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों और दल हर तरह से जनता को लोकलुभावने वादे करके वोट की राजनीति करने में लगें हैं एसे में तेलंगाना में रैली करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि अगर तेलंगाना के लोग कांग्रेस को अपने राज्य के लिए चुनते हैं तो कांग्रेस 6 गारंटियों के साथ राज्य को प्रगति की राह पर ले जायेगी.

telangana news pm modi

और बीआरएस का सूपडा साफ कर देगी. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि हमने जो कहा है वो किया है कर्नाटक वालों से पूछ लो. इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री केटीआर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस नेता कोमाटिरेड्डी बेंकट रेड्डी अपनी सरकार में मंत्री भी रहे फिर भी उन्होने नलगोंडा के लिए कुछ नहीं किया.

आईटी कंपनिया तो दूर उन्होने किसी को कंप्यूटर भी नही दिलाया. और 6 गारंटियां देदी. इस पर कोई कैसे भरोसा करेगा. उन्होने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर कांग्रेस यहां आई होती तो बस गांरटी के लिए तीन चीजें होगी एकतो एक दिन में तीन घंटे बिजली आपूर्ति, हर साल मुख्यमंत्री बदलना और बहुत राज्यो  मे जमकर घोटाला करना उन्होने कहा कि कोई नही जानता कि अगर कांग्रेस चुनाव जीतती है तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा.

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने हैदराबाद में बेघरो को घर देने का किया ऐलान

कांग्रेस के लिए जहां तेलंगाना का विधान सभा चुनान जीतना एक मात्र एजेंडा रह गया है. क्योंकि कांग्रेस विधान सभा में जीत को लेकर अपनी पूरी ताकत झोक रही है इसले आये दिन राहुल गांधी तेलंगाना में सपरिवार दिखायी देतै हैं. क्योकि वो जानते हैं कि आने वाले आम चुनावो के लिए यही रास्ता उपयुक्त है वरना उनकी सरकार कही की नही रहेगी.

इस समय बीआरएस का मुख्य एजेंडा है कि कांग्रेस और बीजीपी को जितना हो सकते बुरा भला कहो और अपनी पार्टी की दोबार सरकार बने. लेकिन एसा होने की उम्मीद काफी कम नजर आ रही है क्योंकि अगर आपकी सरकार ने अच्छा काम किया होता तो तेलंगाना की जनता को किसी और पार्टी के भरोसे नही बैठना पड़ता.