बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मोदी सरकार को घेरने के लिए एक बड़े मास्टर प्लान की तैयारी कर रही हैं. ममता बनर्जी गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में मोदी सरकार के विरोध में एक बड़ी रैली करने का विचार बना रही हैं.

pm modi mamata banerjee

ममता बनर्जी अब दिल्ली की ओर रुख कर रही हैं. ममता ने 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन दिल्ली के रामलीला मैदान में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की इजाजत मांगी है. इससे पहले भी तृणमूल कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन की इजाजत मांगी थी, लेकिन दिल्ली पुलिस ने अर्जी खारिज कर दी थी.

इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या इस आंदोलन के जरिए ममता केंद्र की राजनीति में एंट्री करने जा रही हैं. इसके लिए उन्होंने दिल्ली पुलिस से परमिशन भी मांगी है. साथ ही इसके लिए उन्होंने ‘अबार दिल्ली चोलो’ का नारा भी दिया है.

तैयारी जोरो पर हैं पर सवाल ये हैं क्या ममता बनर्जी करेंगी रामलीला मैदान में ‘खेला’. ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी का आरोप है कि मोदी सरकार बंगाल को विकास करने के लिए पैसे नहीं दे रही है. टीएमसी के मुताबिक, ऐसा राजनीतिक प्रतिशोध के चलते हो रहा है.