अंशिका चौहान: फिल्म अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद मोगा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी.ये बात खुद सोनू सूद ने अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा है.लेकिन अभी ये तय नहीं है की मालविका सूद किस पार्टी से खड़ी हो रही हैं. वहीं, कई दिन पहले सोनू सूद ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से भी मुलाकात की है. जिसके बाद अलग-अलग सियासी खेमे में बवाल मचा हूआ है.सोनू सूद के आवास पर शनिवार सुबह से भारी सुरक्षा बल तैनात थी. सुबह सबसे पहले सोनू सूद के पास पहुंच एसएसपी सुरिंदर जीत सिंह मंड, वो काफी देर तक घर के अंदर रहे. उनके जाने के बाद एक कार्यकारी अधिकारी पहुंचे, हालांकि वे कौन थे आधिकारिक तौर पर सत्यापित नहीं किया जा सका. इसके बाद शाम तक एसपी, डीएसपी से मुलाकात का सिलसिला चलता रहा. भारी संख्या में सुरक्षाबलों के बीच लगातार अधिकारियों का आना-जाना लगा रहा लेकिन मीडिया की एंट्री नहीं हुई.
क्या सोनू सूद भी राजनीति में आने का मन बना रहे हैं?
जब सोनू सूद से पूछा गया कि वो चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे, तो उन्होंने कहा कि मुझे अभी मेरा मन नहीं है.सोनू सूद ने कहा कि हमारा एकमात्र आदर्श मोगा से जुड़े सभी लोगों को स्वच्छ सेवाएं देना है. साथ ही सोनू सूद से पूछा गया कि अगर आप किसी पार्टी में जाते हैं तो उस पार्टी के पुराने नेता भी नाराज हो सकते हैं, आपका विरोध कर सकते हैं. इस पर सोनू सूद ने कहा कि हम सबको साथ लेकर चलेंगे. वो भी हमारे अपने ही होंगे.इस मौके पर जब मीडिया ने सोनू सूद से सवाल पूछा की उनकी बहन किस पार्टी में शामिल होने वाली हैं तो उन्होंने कहा कि ,’मैं अभी किसी पार्टी का नाम लेना सही नहीं होगा’ और वो जल्द ही पार्टी का ऐलान करेंगे.
The actor said that they were yet to decide which political party she will be joining ahead of the upcoming assembly polls