दिल्ली के पाँच मेट्रो स्टेशनों पर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे हुए दिखाई दिए. दिल्ली में 5 से अधिक मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर लिखा गया है कि खालिस्तान भारत का हिस्सा है और पीएम मोदी के खिलाफ है. खालिस्तान जिंदाबाद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिखों का नर-संहार करवा रहे हैं.

khalistani on metro

राजधानी दिल्ली में कुछ ही दिनों बाद जी20 समिट होने जा रहा है. जहां दुनियाभर से कई विदेशी मेहमान दिल्ली पधारने वाले है. इस दौरान कई देशों के राष्ट्र अध्यक्ष भी शामिल रहेंगे. जिसके लिए सारी तैयारिया पूरी कर ली है. लेकिन अब इसी बीच बड़े कार्यक्रम से पहले देश विरोधी तत्वों ने राजधानी में माहौल खराब करने की साजिश शुरू कर दी है.

एक जारी बयान में दिल्‍ली पुलिस ने कहा है कि जी20 समिट से पहले सिख फॉर जस्टिस संगठन ने एक फुटेज शेयर किया है, जिसमें दिल्‍ली मेट्रो स्टेशन की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए हैं. स्टेशन पर उस समय 577 के कई कार्यकर्ता मौजूद थे. दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों पर शिवाजी पार्क से लेकर पंजाबी बाग तक SJF कार्यकर्ता खालिस्तान समर्थक नारे लगाते हुए देखे गए हैं.

मेट्रो के पुलिस उपायुक्त जी राम गोपाल नाइक का बताया कि उन्हें सुबह 11 बजे नांगलोई थाने में नारेबाजी की सूचना मिली थी. दिल्ली में जी-20 सम्मेलन से ठीक पहले हुई इस हरकत से दूसरी तरफ खुफिया एजेंसियाँ भी सक्रीय हो गई है. दिल्ली में G-20 सम्मेलन 8 से 10 सितंबर तक होने वाला है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकियाँ देते हुए एक और वीडियो सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने जारी किया है.

कब हुई सिख फॉर जस्टिस(SFJ) की शुरुआत?

अमेरिका में बने सिख फॉर जस्टिस की शुरुआत साल 2007 में हुई थी. इस संगठन का मुख्य एजेंडा पंजाब में अलग से खालिस्तान बनाने का हैं. अमेरिका में वकील और पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री ले चुका गुरपतवंत सिंह पन्नू SFJ का चेहरा है. गणतंत्र दिवस से पहले गुरपतवंत सिंह ने ही हिंसा को लेकर धमकी दी थी. सिख फॉर जस्टिस संगठन ने ही पिछले साल रेफरेंडम 2020 का आयोजन करने की कोशिश की थी. जिसमें दुनियाभर में सिखों से शामिल होने को कहा गया और खालिस्तान बनाने के कैंपेन को बढ़ावा देने की कोशिश की गई.

khalistan pannu

UAPA एक्ट के तहत इस संगठन पर बैन लगा था. केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक, सिख फॉर जस्टिस संगठन पंजाब में लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहा है. साथ ही दुनिया के कई स्थानों में खालिस्तान की मांग को लेकर प्रदर्शन किए गए जिससे भारत की छवि धूमिल हुई है.

गुरपतवंत सिंह पन्नू पंजाब के खानकोट का रहने वाला है. उसने पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की है. इसके बाद वह विदेश चला गया था. तब से ही वह कनाडा और अमेरिका में रह रहा है. वह विदेश में रहकर ही खालिस्तानी मूवमेंट चला रहा है.

नई दिल्ली में G-20 सम्मलेन

नई दिल्ली में 9 और 10 दिसंबर को जी 20 सम्मेलन होने जा रहा है. इसे लेकर जिले के निवासियों और सिर्फ अधिकृत वाहनों और आपात सेवाओं वाले वाहन को नई दिल्ली जिले के अंदर आने-जाने के लिए सुविधा दी जाएगी. वहीं, होटल, अस्पताल और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के लिए हाउसकीपिंग, खानपान, से जुड़े वाहनों को सत्यापन के बाद प्रवेश की अनुमति दे दी जाएगी.

पुलिस ने एडवाइजरी में बताया है कि स्थानीय निवासियों, अधिकृत वाहनों और उपरोक्त आवश्यक सेवा प्रदाताओं को अपनी पहचान साबित करने के लिए आवश्यक दस्तावेज साथ में रखने होंगे.  जी-20 सम्मेलन को देखते हुए 8 से 10 सितंबर तक राजधानी में सार्वजनिक अवकाश यानी छुट्टिया की जाएंगी.