दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत..वो अभिनेता..जिनकी मौत आज भी एक राज बना हुआ है..जिनकी मौत की गुत्थी सुलझाने में अब तक CBI भी नाकाम साबित हो रही है.. आप सोच रहे होंगे कि अचानक सुशांत सिंह राजपूत की बात क्यों होने लगी है..वो इसलिए..क्योंकि सुशांत ऐसे कलाकारों में से एक थे..जिन्हेंने अपने फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई थी..लेकिन अब तक न्याय न मिल पाने के कारण आए दिन आज भी twitter पर सुशांत सिंह राजपूत का नाम ट्रेंड कर रहा है..twitter पर दिवंगत एक्टर के फैंस सवाल करते रहते हैं कि अब तक सुशांत को न्याय कयों नहीं मिला है..आखिर क्यों कथित आरोपियों को रिहा कर दिया गया..अगर रिहा कर भी दिया गया तो सुशांत की मौत का कारण क्यों अब तक सामने नहीं आया..सीधे सीधे सुशांत के फैंस के सवालों के कटघरे में आकर खड़ी हो गई है CBI.आखिर देश की प्रमुख जांच एजेंसी ढ़ाई साल बाद भी क्यों लाचार है..
गौरतलब है कि सुशांत की मौत के बाद रिया चक्रबर्ती को सज़ा हुई थी..लेकिन आपमें से बहुत लोग ये जानते होंगे कि खूफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत के नाम पर रिया चक्रबर्टी को सिर्फ PUBLICITY ही नहीं बल्कि अब हॉलिवुड से OFFERS भी मिलने लगे हैं..इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत के मामले में क्या हुआ और क्या नहीं, इस बारे में कोई ठोस जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को हॉलिवुड से फायदा मिलता हुआ दिखाई दे रहा है.. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिया चक्रवर्ती को हॉलीवुड से अनेकों फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं..एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती को एक नहीं, बल्कि तीन अंतर्राष्ट्रीय TALENT AGENCIES ने अप्रोच किया है, जो रिया को विदेशों में, खासकर हॉलीवुड में प्रोजेक्ट दिलवाने में मदद करेंगी..