पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी हुई है. साल 2011 में वाममोर्चा को पद से हटाने के बाद सत्ता में आई तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर पिछले 12 सालों से भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगे हैं.

abhishek banerjee mamta banerjee

शिक्षक भर्ती घोटाला, दमकल भर्ती घोटाला, नगरपालिका भर्ती घोटाला, मनेरगा में भ्रष्टाचार, कॉपरेटिव बैक में घोटाला, ग्रुप डी की नियुक्ति में भ्रष्टाचार जैसे कई आरोप लगे हैं. कलकत्ता हाईकोर्ट और कुछ में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई और ईडी इन मामलों की जांच कर रही है. पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी सहित टीएमसी के आला नेताओं की गिरफ्तारी हुई है. करोड़ों के घोटाले हुए और पैसों के बदले नौकरियां दी गई हैं.

मंत्री की गिरफ्तारी से शुरू हुई कहानी

शिक्षक भर्ती घोटाले में भ्रष्टाचार का पहला खुलासा जुलाई, 2022 में हुआ. ईडी ने पूर्व मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के तात्कालीन शिक्षा और उद्योग मंत्रीपार्थ चटर्जी के घर पर रेड मारी. उसके बाद उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर पर भी छापेमारी की गई और अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से 50 करोड़ रुपए के कैश, सोने के साथ साथ कई घरों के कागजात जब्त किए गये.

उसके बाद पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन जिस तरह से 24 घंटों तक रुपयों की गिनती होती रही. उससे पूरे देश की नजर इस घटना पर गई और इसकी सुर्खियां बनी थी. बाद में ईडी और सीबीआई जांच में खुलासा हुआ कि पार्थ चटर्जी शिक्षा मंत्री थे.

उस समय साल 2014 में बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन ने शिक्षक भर्ती के लिए नौकरी का आवेदन निकाला. ये भर्ती प्रक्रिया साल 2016 से शुरू हुई और आरोप लगे कि शिक्षा मंत्री ने स्कूल सर्विस कमीशन के आला पदाधिकारियों और टीएमसी नेताओं के साथ मिलकर पूरे घोटाले को अंजाम दिया. जांच में खुलासा हुआ है कि टीएमसी के निचले स्तर के नेताओं ने ऐसे उम्मीदवारों से संपर्क बनाया, जिन्हें कम नंबर मिले थे.

नौकरियों के बदले पैसों का हुआ बंदरबाट

जिन उम्मीदवारों को कम नंबर मिले थे. उनसे टीएमसी के कार्यकर्ताओं के माध्यम से पैसे लिए गए और उन्हें पैसों के एवज में नौकरियां दी गईं. ऐसे उम्मीदवारों को नौकरियां दी गईं, जो टीईटी की परीक्षा पास नहीं की थी और इस नौकरी की बंदरबाट में टीएमसी के नेता से लेकर आला अधिकारी तक शामिल थे.

firhad hakeem

बाद में इनमें से कइयों की गिरफ्तारियां भी हुईं और फिलहाल वे जेल की सलाखों के पीछे हैं. आरोप है कि बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला 32000 प्राथमिक शिक्षकों को अनैतिक रूप से नौकरी दी गई. ग्रुप सी में कार्यरत 842 लोगों की नौकरी दी गई. दमकल विभाग और नगरपालिका में भर्ती में धांधली हुई. सीबीआई और ईडी ने जब जांच शुरू की, तो घोटालों के तार जुड़ते चले गए और शिक्षक भर्ती घोटाले के साथ-साथ नगरपालिका में भर्ती, दमकल में भर्ती के मामले सामने आये.

कोर्ट में लटका मामला, अब फैसले का इंतजार

बंगाल में नौकरियों में घोटाला का मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर गूंजा. बीजेपी ने इसका मुद्दा बनाते हुए तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोला, हालांकि टीएमसी ने पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित करार दिया, लेकिन पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद उन्हें पार्टी से निकाला. इसी तरह से कई नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है, लेकिन टीएमसी पूरे मामले की ईडी और सीबीआई की राजनीतिक उद्देश्य से प्ररित होकर कार्रवाई करार दे रही है.

वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक पार्थ मुखोपाध्याय ‘कैश फॉर जॉब’ घोटाले को लेकर कहते हैं कि शिक्षक भर्ती घोटाला, मनेरगा घोटाला, नगरपालिका में घोटाला. कॉपरेटिव बैक और ग्रुड डी स्टॉफ में घोटाले के कई मामले आये हैं और इन मामलों की सुनवाई कोर्ट में हो रही है. कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं, लेकिन अब लोग ये सवाल कर रहे हैं कि इन मामलों पर फैसला कब आएगा.