इन सवालों ने ना सिर्फ घोटालेबाजों में हड़कंप मचा दिया है. बल्कि सियासी पारा भी हाई कर दिया है. बॉलीवुड का राज खोले उससे पहले नोटों के पहाड़ की खुदाई दिखाते हैं. दरअसल, आयकर विभाग की 150 ऑफिसर्स की टीम ने मयूर ग्रुप पर कई राज्यों में एकसाथ छापेमारी की है. ये छापेमारी कानपुर समेत मुंबई, सूरत, दिल्ली और मध्यप्रदेश के 20 ठिकानों में की गई है.

mahadev betting app

आयकर विभाग की टीम ने पहले दिन की कार्रवाई में 3 करोड़ कैश और 3 करोड़ का सोना बरामद किया है. आयकर विभाग टीम को मयूर ग्रुप के मालिक मनोज गुप्ता के कानपुर एमरल्ड सोसायटी के एक फ्लैट में खुफिया रूम भी मिला है.

विभाग को शुरुआती तौर पर ऐसे सबूत मिले हैं जिसमे अंदेशा हुआ कि कंपनी कस्टम ड्यूटी बचाने के लिए “SAFTA” एग्रीमेंट का उल्लंघन कर रहीं थी. अब आयकर विभाग मयूर ग्रुप के काले धंधे को उजागर करने के लिए सभी कागजातों को खंगाल रहा है. 150 से ज्यादा अफसरों ने  मयूर ग्रुप के मालिक के ठिकानों को बारिकी से खंगाला है. जहां जहां भी छापेमारी की गई है.

महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी एप के फर्जीवाड़े पर ईडी का शिकंजा तेजी से बढ़ रहा है. ईडी ने पहले तो रणबीर कपूर को पेशी के लिए नोटिस जारी किया. अभी इस खबर से बॉलीवुड का सदमा खत्म हुआ नहीं था कि हुमा कुरेशी, कपिल शर्मा, हिना खान, श्रद्धा कपूर  के यहां भी ईडी नोटिस लेकर पहुंच गई. इन सभी से अब ईडी सख्ती से पूछताछ करेगी. और सट्टेबाजी के एक एक रुपये का हिसाब लेगी.

ये ऐप इसलिए ईडी की रडार पर है क्योंकि इसके जरिए लोगों को चूना लगाया गया और 5000 करोड़ का घोटाला हुआ. इसलिए ईडी के अधिकारी ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि रणबीर ने ऐप का प्रचार करना कब शुरू किया था और इसके लिए उन्हें कैसे और कितने पैसे मिले थे. इस ऐप के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी कराई जा रही थी.

ranbir kapoor ed

सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल इसके प्रमुख प्रमोटर बताए जाते हैं. ये दोनों दुबई बेस्ड कंपनी के जरिए ये ऐप चला रहे थे. महादेव ऐप में क्रिकेट, टेनिस, बैडमिंटन, पोकर, कार्ड गेम्स समेत कई तरह लाइव गेम्स खिलाकर उसमें सट्टेबाजी कराई जा रही थी. ये भी आरोप है कि इस ऐप में पैसे लगाने वालों यानी सट्टा खेलने वालों को लगातार नुकसान ही होता था. इसके अलावा इस ऐप के जरिए यूजर्स जोड़े जा रहे थे और बेनामी बैंक खातों के जरिए यूजर आईडी बना कर मनी लॉन्ड्रिंग की जा रही थी.

महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर ने इसी साल फरवरी में शादी की थी. इस शादी में सनी लियोनी, नेहा कक्कड़, आतिफ असलम, राहत फ़तेह अली खान, अली असगर, विशाल डडलानी, एली अवराम, भारती सिंह, भाग्यश्री, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरुचा, कृष्णा अभिषेक और सुखविंदर सिंह शामिल हुए थे.

वहीं होटल बुकिंग के लिए 42 करोड़ रुपए कैश का इस्तेमाल किया गया था. इस शादी कार्यक्रम का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें बॉलीवुड की हस्तियों को देखा जा सकता है. ये भी पता चला है कि इस एप की एक सक्सेस पार्टी भी हुई थी. सौरभ चंद्राकर और एप के दूसरे प्रमोटर रवि उप्पल ने मिल कर सितंबर 2022 में इस पार्टी का आयोजन किया था.