भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा एक अनसुलझी पहेली बन चुकी हैं. अवैध तरीके से भारत में एंट्री, जासूसी के आरोप, हिंदू धर्म में शामिल होने से लेकर तमाम सवालों के जवाब में सीमा पर शक किया जा रहा है.
4 बच्चों को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. पाकिस्तान से सचिन के प्रेम में पड़कर नेपाल के रास्ते भारत आने वाली सीमा हैदर की पूरी कुंडली खंगाली जा रही है. सीमा के साथ सचिन मीणा और उसके पिता नेत्रपाल से भी पूछताछ की गई है. मोबाईल फोन, से लेकर तमाम सबूत खंगाले गए. यूपी एटीएस को सीमा हैदर के पाकिस्तानी खुफिया एजेंट को लेकर कोई ठोस सबूत फिलहाल नहीं मिल पाया है. उसने सचिन के घर वापस लौटने के बाद मीडिया के सामने कहा कि “मैं पाकिस्तान वापस गई तो मर जाऊंगी. पाकिस्तान में मेरी मौत निश्चित है.”
अपने प्यार को मजबूत करने के लिए और भारत रहने के लिए सीमा हैदर माँ बनने को तैयार हैं. वो अपने और सचिन के प्यार को साबित करने के लिए और कानूनी पचड़े से बचने के लिए ये सब खेल रच रही हैं.
कैसे भारत पहुची सीमा
सीमा का कहना था कि उसने सचिन के साथ नेपाल में के पशुपति नाथ मंदिर में शादी की थी. सीमा ने कहा था कि उन दोनों ने 13 मार्च को शादी की थी. पहली तस्वीर में सीमा और सचिन के साथ सीमा के बच्चे भी नजर आ रहे हैं. ब्लैक एंड व्हाइट इन तस्वीरों में सीमा और सचिन साथ-साथ खड़े हैं. सचिन ने सूट पहना हुआ है और सीमा ने साड़ी. सीमा की मांग में सिंदूर है, माथे पर बिंदी, गले में मंगलसूत्र है.सचिन और सीमा के गले में वरमाला भी नजर आ रही है. पुलिस सचिन मीणा और सीमा हैदर की सामने आई शादी की तस्वीरों का पता लगाने में जुट गई है. सीमा की शादी की एल्बम की तीसरी तस्वीर में सीमा और सचिन कुर्सी पर साथ बैठे हुए हैं और सीमा के चारों बच्चे भी साथ हैं. सीमा का कहना है कि उसकी सचिन से पहली बार मुलाकात नेपाल में 10 मार्च हुई थी. सीमा का कहना था कि मंदिर में पंडित मौजूद थे. वहां हमेशा पूरी रात पूजा चलती है. सीमा हैदर का सचिन से बच्चा होता है तो ये उसे भारत की ही नारिकता मिलेगी.
विशेष विवाह अधिनियम, 1954
सीमा हैदर को भारत की नागरिकता दिए जाने की मांग राष्ट्रपति के समक्ष की गई है. वकील एपी सिंह की तरफ से राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के समक्ष एक अर्जी दाखिल कर सीमा मीणा को नागरिकता देने की मांग की गई है. राष्ट्रपति के नाम इस अर्जी के विषय में कहा गया है कि सीमा मीणा, जोकि गुलाम हैदर की 4 साल पहले तलाकशुदा हैं और अब सचिन मीणा की पत्नी हैं, के साथ गौतमबुद्ध नगर के रबूपुरा में रह रही हैं. उन्होंने भारतीय संस्कृति, सभ्यता, सुरक्षा से प्रभावित होकर इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है. याचिका में आगे कहा गया है कि सचिन मीणा के साथ हिंदू रीति रिवाजों से शादी करने के बाद अब अपने पति और चारों बच्चों के साथ, जिन्हें सचिन ने अपना लिया है, अपने ससुराल पक्ष के घर में रहना चाहती हैं. उनकी प्रार्थना है कि उन्हें इसकी इजाजत दी जाए, ताकि वह यहां भारतीय संस्कृति के तहत अपना जीवन जी सकें.
भारतीय कानून के मुताबिक, किसी भारतीय के लिए पाकिस्तानी से शादी करना गैरकानूनी नहीं है। भारतीय कानून किसी भी अपनी पसंद के साथी से शादी करने का अधिकार प्रदान करता है। भारतीय कानून के अनुसार किसी देश की सीमा, जात-पात और धर्म उनकी शादी में रूकावट नहीं बन सकता है। कोई भी मुस्लिम हिंदू विवाह अधिनियम के तहत हिंदू और मुस्लिम पर्सनल लॉ के तहत शादी कर सकता है। विशेष विवाह अधिनियम, 1954 के तहत कोई भी व्यक्ति आपसी सहमति से विवाह कर सकता है। इस अधिनियम के तहत भारतीय भी विदेशियों से विवाह कर सकते हैं। शादी करने से 30 दिन पहले सार्वजनिक सूचना देना आवश्यक है। कोई व्यक्ति पहले हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह करता है, तो उसे हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 के तहत विवाह का पंजीकरण कराना होता है। यदि किसी अन्य धर्म के लोग इस अधिनियम के तहत विवाह का पंजीकरण कराना चाहते हैं, तो वे इसके बाद भी करा सकते हैं। इस अधिनियम के तहत शादी करने के लिए लड़के की उम्र कम से कम 21 साल और लड़की की उम्र 18 साल होनी चाहिए। इसमें दोनों का जन्म प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो, विवाह निमंत्रण पत्र, यदि तलाकशुदा है तो तलाक डिक्री की कॉपी, यदि विधवा या विधुर है तो साथी का मृत्यु प्रमाण पत्र लगाना होगा। अगर लड़का और लड़की कोर्ट मैरिज करना चाहते हैं तो वे विशेष विवाह अधिनियम, 1954 के तहत किसी भी नागरिक समारोह में शादी कर सकते हैं। भारत में इस तरह की गई उनकी शादी पूरी दुनिया में कानूनी तौर पर मान्य होगी। इस कानून के तहत एक भारतीय और एक विदेशी भी भारत में शादी कर सकते हैं।