अंशिका चौहान- Rohtang Pass, रोहतांग दर्रे की खोई रौनक वापस आ गई.पहाड़ों पर बिछी बर्फ मानो सफेद चादर की परत हो.जहां सैलानियों की पहली पसंद मनाली हुआ करती थी, अब सैलानियों को रोहतांग दर्रे अगर अपनी तरफ खीच रहा है तो ये कहीं से भी गलत नहीं होगा. क्योकी बर्फ की मोटी परत देख कर यात्रीयों की पहली पसंद रोहतांग पास बन गई है. इस स्थान पर भारी बर्फ गिरने की वजह से दर्रे तक वाहन नहीं पहुंच पा रहें हैं क्योंकी रोहतांग पास से तीन किलोमीटर पहले ही वाहन जाम हो रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोहतांग दर्रे का तापमान कितना अधिक होगा.
रोहतांग का तापमान दिन में 4 डिग्री था और रात में -5 डिग्री से -11 तक जाने का अनुमान है , लेकिन पर्यटकों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है.दर्रे में पर्यटक स्नो स्लेज, स्नो स्कूटर, स्नो ट्यूब, माउंटेन बाइक सहित फोटोग्राफी का आनंद ले रहे हैं. जिससे एक फायदा साफ साफ स्थानीय कारोबारियों का होगा जो इतने समय से ठप पड़ा हुआ था.
बर्फ कि चादर ओढ़े रोहतांग में होटलों में एडवांस बुकिंग होने से 15 नंबर तक कारोबार बेहतर रहने की उम्मीद है. फिर भी दशहरा के दौरान छोटे-छोटे पर्यटक कुल्लू आते थे. लेकिन दिवाली के बाद कुल्लू मनाली में पर्यटकों की रौनक बढ़ गई है. एसडीएम मनाली डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि रोहतांग दर्रा यात्रीयों के लिए खुला है. उन्होंने बताया कि केवल परमिट वाले वाहनों को रोहतांग में स्थानांतरित किया जा रहा है. सभी दर्शनीय स्थलों की यात्रा करने वालों का आना-जाना मौसम पर निर्भर करेगा.