संसद के विशेष सत्र के तीसरे दिन मोदी सरकार कुछ बड़ा धमाका कर सकती हैं. हलाकी धमाका पहले ही दिन हुआ. सरकार ने महिला आरक्षण बिल कल पेश किया जिसपर आज बहस होगी. पर इस बिल से विपक्ष पुरी तरह से बंट चुका हैं कोई बिल का समर्थन कर रहा हैं तो कोई बिल के विरोध में आ खड़ा हुआ हैं.

mahila arakshan bill

कांग्रेस पार्टी केडिट लेने की कोशिश में जुटी हैं. कांग्रेस पार्टा का कहना हैं ये बिल उनकी सरकार की देन हैं. पर मोदी सरकार ने भी बिल को अलग तरीके से पेश कर सबकी बोलती बंद कर दी हैं. पीएम मोदी ने बडा दाव चल दिया हैं. कांग्रेस पार्टी केड़िट लेने में जुटी हैं. कांग्रेस का कहना हैं कि ये तो उनके ही प्रयासों का नतीजा है. जयराम रमेश ने कहा, कांग्रेस पार्टी लंबे समय से महिला आरक्षण को लागू करने की मांग करती रही है.

संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पेश करने के प्रस्ताव के बीच, सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच क्रेडिट युद्ध छिड़ गया है, जबकि अन्य दल भी विधेयक पर अपनी आपत्ति व्यक्त कर रहे हैं. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से जब कल शाम केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा विधेयक को मंजूरी देने पर उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह हमारा है, अपना है.