50 फीसदी कमीशन की सरकार वाले आरोप पर प्रियंका गांधी और कमलनाथ के साथ-साथ कांग्रेस के कई बड़े नेताओं पर मध्यप्रदेश में केस दर्ज हुए हैं. इन लोगों पर 41 से ज्यादा जगहों पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है. आरोप है कि इन लोगों ने एक बिना नाम की फर्जी चिट्ठी के आधार पर गलत आरोप लगाया है.

priyanka rahul

चिट्ठी लिखने वाला व्यक्ति ज्ञानेंद्र अवस्थी अभी तक सामने नहीं आया है. अवस्थी ने अपनी चिट्ठी में सरकार पर 50 फीसदी कमीशन का आरोप लगाया है. उसी चिट्ठी को आधार बनाकर कांग्रेस के बड़े नेताओं ने मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार पर हमला बोल दिया है.

इसके बाद इंदौर, ग्वालियर और भोपाल में प्रियंका गांधी, कमलनाथ, अरुण यादव, जयराम रमेश पर केस दर्ज हुआ है. इनके खिलाफ धोखाधड़ी और मानहानि का केस दर्ज हुआ है.

kamalnath

कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी के.के. मिश्रा ने पुलिस की कार्रवाई को चोरी और धोखा देने वाला बताते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पार्टी ने कमलनाथ के नेतृत्व में ‘भ्रष्ट भाजपा शासन को उखाड़ फेंकने’ और मध्य प्रदेश के लोगों को ‘घोटाले और कमीशन राज’ से मुक्त करने का संकल्प लिया है.

कांग्रेस नेताओं ने कथित ‘डंपर घोटाले’, व्यापमं घोटाले और हाल ही में हुई पटवारियों की भर्ती में अनियमितताओं के साथ-साथ कोविड महामारी के दौरान रेमडेसिविर इंजेक्शन की खरीद, महिलाओं और बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन की खरीद में घोटालों का आरोप लगाया.

उन्होंने एक मीडिया संस्थान की एक सर्वेक्षण रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें दावा किया गया था कि एमपी में 51% लोगों ने कहा है कि उन्हें काम कराने के लिए सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों को रिश्वत देनी पड़ी है.