प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसौदिया के बाद दिल्ली की अब खत्म हो चुकी आबकारी नीति के संबंध में आप नेता संजय सिंह के तीन करीबी सहयोगियों को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया है. ईडी ने विवेक त्यागी, सर्वेश मिश्रा और कंवरबीर सिंह को समन भेजा है.

ईडी का दावा है कि संजय सिंह के सहयोगी सर्वेश को उनके आवास पर संजय सिंह की ओर से दो बार में 2 करोड़ रुपये मिले थे. इसमें आगे दावा किया गया कि विजय त्यागी, जो संजय सिंह के पीए हैं, को आरोपी अमित अरोड़ा की कंपनी अरालियास हॉस्पिटैलिटी की व्यावसायिक चिंता में हिस्सेदारी दी गई थी.