प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिपब्लिक टीवी और आर भारत को पिछले हफ्ते विशेष पीएमएलए कोर्ट में दायर चार्जशीट में टेलीविजन रेटिंग पॉइंट (टीआरपी) नंबरों के हेरफेर में कथित संलिप्तता के संबंध में क्लीन चिट दे दी थी। ईडी ने दावा किया कि उसने रिपब्लिक चैनल की भूमिका की जांच की और पाया कि मुंबई पुलिस की जांच उनकी जांच से “भिन्न” थी। हालांकि, एजेंसी ने कहा कि उसने न्यूज नेशन और इंडिया टुडे चैनलों के खिलाफ अपनी जांच पूरी नहीं की है।