प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आयोजित G20 पार्लियामेंट्री स्पीकर समिट को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा- आज के दौर में जंग किसी के हित में नहीं है. सबको साथ मिलकर चलना होगा. उन्होंने आतंकवाद को मौजूदा दौर की सबसे बड़ी चुनौती बताया.

p20

पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद चाहे कहीं भी होता हो, किसी भी कारण से, किसी भी रूप में होता है, लेकिन वो मानवता के विरुद्ध होता है. इस दौरान पीएम मोदी ने देश की संसद पर हमले का भी जिक्र किया. विपक्ष पर करारा हमला बोलते हुए कहा- आतंकवाद की परिभाषा पर आम सहमति नहीं बन पाना दुखद हैं.

इजरायल से वतन पहुंचा ऑपरेशन अजय का पहला विमान

पीएम मोदी ने इजराइल हमास जंग को लेकर भी अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया हैं. इसी बीच इजरायल के तेल अवीव एयरपोर्ट से 212 भारतीयों को लेकर पहला चार्टर विमान सुबह भारत पहुंच चुका है.

ऑपरेशन अजय के तहत इज़रायल से भारत लाए भारतीयों ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की हैं. सकुशल वापसी को लेकर लोगों के चेहरे में खुशी थी. इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट भारत माता के जयकारों से गूँज उठा.

न्यूजक्लिक केस में प्रबीर पुरकायस्थ को दिल्ली हाईकोर्ट से लगा बड़ा झटका

चीन से पैसा लेकर देश में प्रोपेगेंडा चलाने वाले न्यूज वेब पोर्टल न्यूजक्लिक के हेड प्रबीर पुरकायस्थ को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका लगा है. दरअसल गिरफ्तारी को उन्होने दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.

newsclick

पर दिल्ली हाईकोर्ट ने आज याचिका खारिज कर दी. प्रबीर पुरकायस्थ के साथ एचआर हेड अमित चक्रवर्ती को भी राहत नहीं मिली हैं. हाईकोर्ट ने साफ कहा कि आपकी याचिका और दलीलों में दम नहीं हैं.

भारत-पाकिस्तान के बीच वल्ड कप का महा मुकाबला

भारत और पाकिस्तान मैच का इंतजार सिर्फ भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स को नहीं बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स को रहता है. उसमें भी अगर बात वर्ल्ड कप की हो तो फिर बात ही कुछ और हो जाती है. इस बार के वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मैच कल यानी 14 अक्टूबर को खेला जाना है, लेकिन इस मैच के शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर भारत के कुछ लोग इस मैच का बहिष्कार करने की मांग करने लगे हैं.

दरअसल, भारत के इन लोगों का कहना है कि पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्ते अच्छे नहीं है. पाकिस्तान में रहने वाले आंतकवादियों की वजह से आयदिन भारत के जवान शहीद होते रहते हैं. इस वजह से दुश्मन मुल्क पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ इतना शिष्टाचार अच्छी बात नहीं हैं.