लोकसभा में कल ही नारी शक्ति वंदन अधिनियम दो तिहाई बहुमत से पास हो गया. जिसके बाद आज ये बिल राज्यसभा में पेश किया गया. पक्ष-विपक्ष के बीच में सुबह से ही लगातार जोरदार बहस चली. विपक्ष ने कई तरह के सवाल खड़े किए तो बीजेपी ने बिल के फायदे गिनाए. लंबी चली बहस के बाद मोदी सरकार की बड़ी जीत हुई.

mahila arakshan bill

बिल पर बोलते हुए जे पी नड्डा ने कहा कि मैं बात साफ करना चाहता हूं कि बीजेपी की मंशा पॉलिटिकल एडवांडेज लेने या फिर स्कोर करने का नहीं है, हमारा मकसद महिलाओं के सशक्तीकरण का है. अगर हमें पॉलिटिकल एडवांटेज लेना होता तो हम कह देते हैं अभी कर लेंगे. जो काम नहीं हो सकता है, वह जल्दबाजी में नहीं कर सकते है.

पीएम मोदी ने बिल पर समर्थन के लिए सभी सांसदो का किया धन्यवाद

महिला आरक्षण बिल एक ऐतिहासिक फैसला जिसको लेकर पीएम मोदी ने सभीं सांसदो का आज ध्नयवाद भी किया. सुबह 11 बजे जब लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलने के लिए खड़े हुए. लोकसभा से बिल को पास होने पर पीएम ने धन्यवाद देते हुए सभी दलों के नेताओं का आभार जताया.

उन्होंने कहा कि कल भारत की संसदीय यात्रा का एक स्वर्णिम पल था और उस पल के हकदार इस सदन के सभी सदस्य हैं. सभी दल के नेता भी हैं वे चाहे सदन में हों या सदन के बाहर हों, वे भी उतने ही हकदार हैं. साथ ही बीजेपी पार्टी कार्यालय में महिला मोर्चा ने महिला आरक्षण बिल पास होने पर खुशी जताई है. एक दुसरे को लडूडू खिलाकर जश्न मनया गया.

खालिस्तानी आतंकी निज्जर के बाद गैंगस्टर सुक्खा की हत्या

भारत और कनाडा के बीच चल रहे तनाव के बीच मोदी सरकार ने कड़ा फैसला लिया है. भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवाएं सस्पेंड कर दी हैं. अगली सूचना तक सेवाएं निलंबित की गई हैं. इससे कनाडा के नागरिक फिलहाल भारत नहीं आ सकेंगे.

lawrence bishnoi

साथ ही इस मामले को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमने कनाडा को सूचित किया है कि वे भारत में उतने ही कर्मचारी रखें जितने की भारत के कनाडा में हैं. साथ ही विदेश मंत्रालय के तरफ से कहा गया कि कनाडा ने निज्जर हत्याकांड पर कोई जानकारी शेयर नहीं की हैं. आतंकियों का पनाहगाह कनाडा बन चुका हैं जिसकी मदद पाकिस्तान कर रहा हैं.

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद अब टैररिस्ट सुखदूल सिंह ऊर्फ सुक्खा की हत्या कर दी गई है. बड़ी बात यह है कि एक दिन पहले ही सुक्खा का नाम NIA की सूची में भी शामिल किया गया था. सुक्खा की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. सुक्खा की हत्या भी उसी तरह से की गई है जिस तरह के आतंकी निज्जर को मारा गया था.

‘लाल शर्ट, बैज़ और सर पर सूटकेस’, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर दिखा राहुल गांधी का कुली अवतार

राहुल गांधी कभी ट्रक ड्राइवर तो कभी मैकेनिक तो कभी किसान बन जाते है. और अबकी बार वो कुली बनते हुए नजर आए हैं. दरअसल आज राहुल गांधी ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर जाकर कुलियों से मुलाकात की हैं. और सिर्फ मुलाकात ही नहीं इस दौरान राहुल गांधी ने अपने सर पर बोझ भी उठाया हैं.

जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे राहुल गांधी कुली बनकर अपने सर पर सामान उठाकर चल रहे हैं. राहुल गांधी का पुरा लुक बदला बदला नजर आ रहा हैं. राहुल गांधी ने कुली के गेट अप के लिए लाल रंग की कुली की वर्दी भी पहन ली हैं. राहुल गांधी ने बाजू पर 756 नंबर का बिल्ला भी पहना हैं.