भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा एक अनसुलझी पहेली बन चुकी हैं. दोस्ती से प्यार, प्यार में शादी और अवैध तरीके से भारत में एंट्री.

seema haidar

जासूसी के आरोप, हिंदू धर्म में शामिल होने से लेकर तमाम सवालों के जवाब में सीमा पर शक की सुई घुम रही हैं. साड़ी पहनना, गले में ‘राधे-राधे’ का दुपट्टा और मंगलसूत्र पहनना और माथे पर लाल बिंदी काफी चौकाने वाला हैं. बच्चों से जय श्रीराम के नारे लगवाना और साथ ही बात बात पर कहना कि उन्हें ठकुराइन बुलाया जाए, ये सब एक अच्छी ट्रैनिंग का परिणाम नजर आता हैं.

ISI द्वारा इन्हें हिन्दू बनाने की पूरी कोशिश की गयी है. सीमा के वकील ने राष्ट्रपति को एक पत्र लिखा है जिसमे उसने यह अर्जी दी है की सीमा को अब अपना लिया जाये. अब इसका फैसला मोदी सरकार को करना है की सीमा के साथ आखिर अब क्या फैसला लेना है.

देखने की यह बात है की जिस तरीके से ATS द्वारा सीमा की पूछताछ हुई और 3 दिन तक यह पूछताछ चली, उसके बाद अगर ATS को ज़रा भी शक होता तोह सीमा सहित उसका पति और ससुर, तीनों गिरफ्तार हो जाते.

सीमा ने बताया की उसका एक भाई है जो आर्मी में है और उसकी 2022 में भर्ती हुई. और उसने किसी भी तरह से जाँच में सहयोग देने का पूरा आश्वासन दिया है. सीमा को लेकर इतने सवाल हैं कि जिसकी लिस्ट खत्म नहीं हो रही. इस मामले में जांच जारी है. ये मामला प्रेम कहानी का निकलता है या किसी साजिश का, ये जल्द ही पता चल जाएगा.