शराब घोटाले मामले पर बड़ा खुलासा हुआ है. अब तक तो इस घोटाले में सिसोदिया समेत चुनिंदा कारोबारियों के नाम शामिल थे..लेकिन अब इसपर CBI की ओर से बड़ा खुलासा किया गया है और इस पूरे घोटाले के तार जुड़े हैं.. तेलंगाना से..दरअसल दिल्ली के शराब पॉलिसी घोटाले के मामले में BRS नेता कविता से सीबीआई की ओर से पूछताछ की गई..
CBI के अधिकारी हैदराबाद पहुंचे यहीं पर उनसे पूछताछ की.BRS नेता और एमएलसी कविता कलवकुन्तला तेलंगाना सीएम केसीआर की बेटी भी हैं..सीबीआई के अधिकारी 2 वाहनों में हैदराबाद स्थित कविता कलवकुन्तला के मकान पर पहुंची..सीबीआई के अधिकारी आने से पहले कविता का वकील भी उनके घर पहुंचे हुए हैं.. सीबीआई के अधिकारियों ने उन्हें पत्र लिखकर पूछताछ के लिए समय मांगा था..दिल्ली के तथाकथित शराब घोटाले के मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर से सीबीआई पूछताछ कर चुकी है..
कविता ने पहले ही आरोप लगा चुकी है कि यह राजनीतिक बदला लेने के लिए यह सब किया जा रहा है. हर राज्य में चुनाव के दौरान मोदी जी के आने के एक साल पहले सीबीआई, ईडी पहुंच जाती है.. सीबीआई ने पिछले हफ्ते कविता को सूचित किया था कि जांच एजेंसी का एक दल पूछताछ के लिए 11 दिसंबर को शहर में उनके आवास पर जाएगा. सीबीआई ने मामले के संबंध में बयान दर्ज करने के लिए कविता को नोटिस भेजा था. कविता ने हाल ही में कहा था कि वह केवल 13 दिसंबर को छोड़कर 11 से 15 दिसंबर तक अधिकारियों से मुलाकात कर पाएंगी..
जांच एजेंसी ने आपराधिक संहिता प्रक्रिया की धारा-160 के तहत नोटिस जारी किया था और उनसे उस दिन सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए उनकी सुविधा के अनुसार घर का पता बताने के लिए कहा था.. CRPC की धारा-160 के तहत जांच अधिकारी किसी मामले में गवाह के तौर पर किसी भी व्यक्ति को समन भेज सकता है..
घोटाले में कथित रिश्वत को लेकर दिल्ली की एक अदालत में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दाखिल की गई रिमांड रिपोर्ट में कविता का नाम सामने आने के बाद उन्होंने कहा था कि वह किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं..सीबीआई ने 25 नवंबर को इस मामले में सात आरोपियों के खिलाफ अपना पहला आरोपपत्र दाखिल किया था..
ईडी ने दिल्ली की एक अदालत में आरोपी अमित अरोड़ा के खिलाफ दाखिल की गई रिमांड रिपोर्ट में कहा था, अब तक की जांच के अनुसार, आम आदमी पार्टी के नेताओं की ओर से विजय नायर ने साउथ ग्रुप नामक एक ग्रुप जिसका नियंत्रण सरत रेड्डी, के कविता, मांगुंटा श्रीनिवास रेड्डी के हाथों है उससे अमित अरोड़ा समेत विभिन्न लोगों के माध्यम से कम से कम 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी..