लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और एनडीए को हराने के लिए विपक्ष पूरी तैयारी कर रहा है. पर तैयारी में कुछ ना कुछ तो कमी हैं जिस वजह से हर एक नेता अपनी अलग राह मे चलता नजर आ रहा हैं. दरार दिल्ली में केजरीवाल कांग्रेस पार्टी के बीच हैं. दरार बिहार में नीतीश कुमार लालू यादव के बीच में हैं.

opposition meeting

और दरार पीएम पद की दावेदारी को लेकर भी हैं. बताया तो जा रहा हैं कि इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जाएंगे. संयोजक के नाम पर मुहर लगेगी. विपक्षी गठबंधन INDIA का लोगो भी जारी होगा. साथ ही कई बड़े फैसले भी लिए जाएगे.

2024 चुनाव में एनडीए अलायंस का सामना इंडिया गठबंधन से होना है. पर बैठक से पहले ही आपस में इन नेताओं के बीच में जमकर तकरार हो रही हैं. बैठक मुबई में होनी हैं पर शरद पवार ने अजित पवार को लेकर बयान देकर विपक्षी गठबंधन को बड़ा झटका दे दिया हैं. हालांकि, चर्चा है कि बैठक में I.N.D.I.A का लोगो भी लांच किया जाएगा. जिसको लेकर भी तकरार की खबरे सामने आ रही हैं.