विवादों में रहने वाली अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर एक बार फिर से विवाद खड़ा हो गया है. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में फिर से विवाद की खबर है..विवाद पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले और कश्मीर के छात्रों के बीच हुआ है..इस दौरान मारपीट की भी सूचना आ रही है। विवाद की वजह बैडमिंटन का खेल बताया जा रहा। पुलिस के मुताबिक यूनिवर्सिटी प्रशासन मामले को संज्ञान में ले कर जरूरी कार्रवाई कर रहा है..घटना रविवार की है.. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कश्मीर छात्रों ने खुद को पीड़ित बताते हुए प्रदर्शन भी किया है। एक कश्मीरी छात्र का आरोप है कि एक दिन पहले उनकी पिटाई हुई थी।
आरोप है कि इस मारपीट का विरोध करने के लिए जुटे कश्मीरियों को फिर से गाजीपुर गुट के छात्रों ने पीटा। कश्मीर छात्र का कहना है कि इन घटनाओं से उनके पढ़ाई में बाधा आ रही है। घटना के विरोध में कश्मीरियों ने सैंटनरी गेट पर प्रदर्शन भी किया.. जहाँ कश्मीर के छात्र विवाद का कारण लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे एक छात्र से अभद्रता को बता रहे हैं तो वहीं अलीगढ़ पुलिस इस मामले को बैडमिंटन के खेल से उठा विवाद कह रही है।