हमास और इजरायल के बीच जारी खूनी जंग में भारत खुलकर इजरायल का समर्थन कर रहा है. पीएम मोदी नजर बनाए हुए हैं. आंतकवाद पर कड़ा संदेश पूरे विश्व को दे रहे हैं. इजराइल भी पीएम मोदी का इस तरह से समर्थन देने पर बार बार शुक्रिया अदा कर रहा हैं.

gaza attack

इजरायली और फिलिस्तीनी अधिकारियों ने घटना के लिए दोष मढ़ने की कोशिश करते हुए एक-दूसरे पर उंगली उठाई, हमास द्वारा संचालित गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया है कि गाजा शहर के अल-अहली अस्पताल में विस्फोट में सैकड़ों लोगों की जान चली गई.

और एक बार फिर से पीएम मोदी ने गाजा के अस्पताल पर हुए हमले पर दो टूक बयान दिया हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, गाजा के अल अहली अस्पताल में जानमाल की दुखद हानि से गहरा सदमा पहुंचा है. पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. चल रहे संघर्ष में नागरिकों का हताहत होना गंभीर और निरंतर चिंता का विषय है. इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.

गाजा के अल अहली अरब अस्पताल पर बड़ा हमला किया गया.इस हमले में करीब 500 लोगों की मौत हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अस्पताल में हुए हमले पर दुख जताया और इस हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कहा कि इस हमले में शामिल लोगों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए.