पीएम मोदी और राहुल गांधी ने जब से संसद में भाषण दिया है, तभी से भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर हैं. गौर करने वाली बात है की अपने भाषण में राहुल गांधी ने कहा था कि मणिपुर में सेना एक दिन में शांति ला सकती है. लेकिन सरकार उसका उपयोग नहीं कर रही है.

rahul gandhi

इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वे क्या चाहते हैं कि सशस्त्र बल हिंसा प्रभावित मणिपुर में भारतीयों पर गोलीबारी करें, उनके मन में लोकतंत्र की भावना नहीं है.

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद राहुल गांधी की जमकर धज्जियां उड़ाई है. और कई तरह के सवाल राहुल गाँधी से पुछा है. रविशंकर प्रसाद ने कहा है की राज्य में दो समूहों के बीच काफी तनाव है और राहुल गांधी संसद में भड़काऊ भाषण दे रहे हैं.

राहुल गांधी को सद्भाव फैलाना चाहिए और भारतीयों को एकजुट करने के लिए काम करना चाहिए. साथ ही भारत माता के बयान पर कहा कि वह न तो देश को समझते हैं और न ही इसकी राजनीति को.