राहूल गांधी को राम विरोधी, धर्म विरोधी बताया गया को कांग्रेस पार्टी को गुस्सा आया. राहुल गांधी को ‘नए युग का रावण’ बताया गया तो विरोध में कांग्रेस पार्टी ने रैली निकाल दी. सोशल मीडिया में जब राहुल गांधी को दशानन अवतार में नए युग के रावण के तौर पर पेश किया गया तो ये पोस्टर देखकर कांग्रेस पार्टी भड़क उठी.

rahul gandhi as ravan

भाजपा ने राहुल गांधी को दशानन के रूप में चित्रित करने वाली एक तस्वीर साझा की और उन्हें ‘नए युग का रावण’ करार दिया, जिस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि यह उसके पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ हिंसा भड़काने का प्रयास है. एक कोशिश है, लेकिन वह इससे डरती नहीं है.’ बीजेपी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कांग्रेस नेता की फोटो शेयर की और लिखा, “नए युग का रावण यहां है. वह बुरा है, धर्म विरोधी है, राम विरोधी है, उसका उद्देश्य भारत को नष्ट करना है.”

कांग्रेस ने बीजेपी पर हिंसा भड़काने की कोशिश का आरोप लगाया और कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं के तरफ से बयान भी सामने आए. पोस्टर को लेकर तो कांग्रेस पार्टी सडक पर भी उतर चुकी हैं. अलग अळज जगहों पर कांग्रेस पार्टी ने पोस्टर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया हैं.

राहुल गांधी को नए युग के रावण बातए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी सड़को पर उतर आई हैं..बीजेपी ने जब राहुल गांधी को आइना दिखाया. राम विरोधी बताया तो पुरी की पुरी कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के इमेज को सुधारने में जुट गई. कांग्रेस पार्टी कह रही हैं कि राहुल गांधी प्रेम और भाईचारे का संदेश फैलाते हैं, लेकिन भाजपा ने उन्हें ‘रावण’ के रूप में चित्रित किया है, जो भाजपा और उसके वैचारिक स्रोत आरएसएस की मानसिकता को दर्शाता है.