पाकिस्तान से आई सीमा हैदर से हुई 8 घंटे एतीअस(ATS) कि पूछताछ. और जिस हिसाब से वोह अंग्रेजी जानती है पांचवी पास क्या ऍमए-बीए (MA-BA) फ़ैल हो जायेंगे. सीमा हैदर जैसे अपने सवालो का जवाब दे रही है वैसे तो बड़े प्रशिक्षित व्यक्ति (trained professional) देते हैं. उसने ATS के सवालों के जवाब बहुत ठन्डे दिमाग से दिए. उससे ATS को यकीन हो गया है कि वोह कोई एजेंट है.

यह शक, तब सबूत में बदला जब ATS ने उसके फ़ोन को खंगाला. उसके  पाकिस्तान से लाये जाने वाले फ़ोन को जब्त कर लिया है और उसके बाद यह स्पष्ट हो गया है कि यह कोई वेल प्रशिक्षित व्यक्ति (trained professional) एजेंट है. अब यह confirm किया जा रहा है कि जो आर्मी के साथ जो इसके वार्तालाप हुए हैं आखिर वोह कैन है. इसकी वजेह से सीमा हैदर, सचिन और उसके पिता, इन तीनो पर IPC कि धारा 120 b लगायी गयी है.

इस मामले को ATS ने अपने हाथ में ले लिया है. ATS के मतलब होता है एंटी टेररिस्ट स्कौड़ (Anti Terrorist Squad). इसका मतलब कि कोई ऐसी रिपोर्ट आई है जिससे सारी एजेंसीज चौकन्नी हो गयी हैं. IB कि रिपोर्ट आने के बाद UP कि सरकार ने कहा अब यह मसला किसी थाने का नहीं रहा. ATS ने 8 घंटे पूछताछ करने के बाद IPC कि धारा 120 b को लगाया.

क्या है IPC कि धारा 120 b?

जब कोई भी ऐसा गुनाह हो जिसमे फांसी कि सजा, उम्रकैद, या 2 साल से ज्यादा कठोर कारावास हो. इसका मतलब ऐसा कोई गुनाह जो कानून कि नज़र से बहुत बड़ा गुनाह हो. अगर आपने खुद कुछ ऐसा गुनाह किया हो या उसको करने में किसी कि मदद कि हो तो 120 b लगाया जाता है.

सीमा हैदर का अवैध( illegal) तरीके से हिंदुस्तान आना. सचिन से यह पूछा जा रहा है कि कब मिले, कहाँ मिले, कैसे मिले, वहीँ तीनो से अलग अलग पूछताछ कि जा रही है, और तीनो कि कहानियां नहीं मिल रही हैं. सीमा हैदर को एक अंग्रेजी में लिखा हुआ कागज पढने को दिया गया जिसे उसने फर्राटेदार तरीके से पढ़ा. यह दंग करने वाली बात है कि खुद को पांचवी कक्षा तक पढ़ा हुआ बताने वाली एक पाकिस्तानी महिला ऐसी अंग्रेजी कैसे पढ़ सकती है जिसे बड़े-बड़े दिग्गज भी न पढ़ पाए.

सीमा हैदार के फ़ोन से खुले बड़े राज़

जब जाँच एजेंसी ने सीमा से उसके PUBG का id-password माँगा और उससे activate किया तो पता चला कि सीमा हैदर सचिन जैसे कई अन्य मर्दों के साथ भी खेला करती थी PUBG. करीब 7-8 अन्य लोग जिस के साथ यह PUBG खेल रही थी वो दिल्ली के आस पास के हैं. एजेंसीयां जाँच में लगी हुई हैं यह मसला सिर्फ लव अफेयर का नहीं है. अब सवाल यह है कि सारे pubg के खेल दिल्ली और दिल्ली के आस पास ही क्यूँ हुए. यह चाहे तोह गुजरात में भी खेल सकती थी PUBG क्यूंकि इसे सिन्धी आती है.

seema haidarISI द्वारा भेजी गयी सीमा ज़रूरी नहीं कि अभी ही कुछ करे. हो सकता है यह कि 5 साल या 10 साल अपना नेटवर्क फैला के यह अपने काम को अंजाम दे. बताया यह भी जा रहा है कि सीमा का कोई रिश्तेदार पाकिस्तान कि आर्मी में है. इस खबर पर भी जाँच चल रही है. भारत द्वारा नेपाल में स्थित भारतीय दूतावास से भी यह पता कराया जा रहा है कि आखिर वोह नेपाल अपने 4 बच्चों को ले कर कैसे पहुची.

हैरानी कि बात यह है कि जब कसाब पकड़ा गया था तब दिल्ली में बैठे पत्रकारों ने यह कहना शुरू आकर दिया था कि वो मेरठ का लड़का है. पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल Geo TV द्वारा जब उसके घर से रिपोर्टिंग कि गयी तब ये बात स्पष्ट हुई कि कसाब एक पाकिस्तानी आतंकवादी है.

 

जनता यह चाहती है कि सरकार भावनाओं में न काम करे. अगर किसी लड़की को हिन्दुस्तानी लड़के से प्यार हुआ है तो वो ज़रूर आये पर दूतावास से विस के साथ. और सीमा हैदर कितना सच बोल रही है कितना झूठ, इसका फैसला Narco Test से हो.