भारतीय जनता पार्टी के विधायक नितेश राणे ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत के मामले में शिवसेना (उद्धव ठाकरे) नेता आदित्य ठाकरे का ‘नार्को टेस्ट’ कराने की मांग की। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को राज्य विधानसभा में कहा कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व प्रबंधक सलियन की मौत की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया जाएगा।