ईडी ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के चलिए करोड़ों अरबों कमा रहे लोगों की तिजोरियां जब्त की थी. बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को ईडी ने समन जारी किया है. ये नोटिस उन्हें महादेव ऑनलाइन गेमिंग केस में मिला है. और 6 अक्टूबर को ईडी के दफ्तर में हाजिरी के लिए बुलाया गया है.

ranbir kapoor ed रणबीर के अलावा महादेव ऑनलाइन गेमिंग केस में कुछ और एक्टर्स और सिंगर्स के नाम भी सामने आए हैं. जिनके घर जल्द ईडी दस्तक देने वाली है. अब रणबीर कपूर कैसे महादेव ऑनलाइन गेमिंग एप फ्रोड केस में जुड़े है.

रणबीर महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप मामले में आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में शामिल हुए थे. हवाला के जरिए उनपर कलाकारों को पैसे देने का आरोप है. इसी मामले में ईडी रणबीर से 6 अक्टूबर को पूछताछ करेगी. सौरभ चंद्राकर का ताल्लुक छत्तीसगढ़ से है. वो ऑनलाइन सट्टेबाजी का ऐप चलाता है.

फरवरी 2023 में उसने शादी रचाई थी. अपनी शादी में उसने तकरीबन 200 करोड़ रुपये खर्च किए थे. जिसमें उसने कई बॉलीवुड सितारों को परफॉर्म करने के लिए बुलाया था. अब क्यों ये लोग शादी में सौरभ चंद्राकर से पैसे लेकर फंसे ये जानना भी जरूरी है. दरअसल, ईडी ने जब महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप की जांच शुरू की थी.

इसी केस के सिलसिले में पिछले महीने ईडी ने मुंबई, कोलकाता और भोपाल में छापेमारी कर 417 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी. कुल 39 जगहों पर छापेमारी हुई थी. इस मामले में और भी कई सितारे ईडी के रडार पर हैं.  जिनमें आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, विशाल डडलानी, टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कड़, एली अवराम, भारती सिंह, सनी लियोनी, भाग्यश्री, पुलकित, कृति खरबंदा, नुसरत भरुचा, कृष्णा अभिषेक शामिल हैं.

mahadev betting app

इन सितारों से भी जल्द ही पूछताछ होगी. शादी में परफॉर्म करने के लिए जो पेमेंट मिली थी उस बारे में पूछताछ की जाएगी. य़े मामला और गंभीर तब हुआ जब. जब इस केस का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया. दरअसल, महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के मालिकों के घरेलू बिजनेसमैन और हवाला ऑपरेटर्स के अलावा पाकिस्तान से भी संबंध होने का शक है.

कंपनी पर नए यूजर्स को इनरोल करने, यूजर्स आईडी बनाने और बेनामी बैंक खातों के एक पूरे जाल के जरिए पैसों की हेरफेरी के लिए ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप का इस्तेमाल करती थीं. घोटाले में शामिल राशि के पहले से ही 5,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है और जांच आगे बढ़ने पर ये और बढ़ सकता है.

ईडी सूत्रों का मुताबिक इस साल फरवरी में चंद्राकर की शादी और पिछले साल सितंबर में कंपनी की सक्सेस पार्टी में भाग लेने या परफॉर्मेंस देने के लिए श्रद्धा कपूर, टाइगर श्रॉफ, सोनाक्षी सिन्हा सहित करीब 17 बॉलीवुड हस्तियां जांच के दायरे में हैं. यानी की ये लोग भी फ्रॉड के पैसों पर ऐश कर रहे थे. इस लिस्ट में कई ऐसे स्टार्स भी है जिनका नाम ड्रग्स केस में सामने आया था.

जांच की छींटें कांग्रेस तक पहुंच रही है. क्योंकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के आवास पर हाल ही में हुई छापेमारी से सट्टेबाजी कंपनी के साथ उनके कथित संबंधों का पर्दाफाश किया है. इस खुलासे ने कांग्रेस में हड़कंप मचा दिया है.