भारत-चीन रिश्तों में नई शुरुआत
चीन के विदेश मंत्री वांग यी मंगलवार को दो दिन के भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे। उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। सीमा विवाद, व्यापारिक तनाव और उड़ान सेवाओं की बहाली जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई। बुधवार को वांग यी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब पीएम मोदी जल्द ही शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के लिए चीन जाने वाले हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि भारत-चीन संबंधों में यह नरमी अमेरिका और विशेषकर डोनाल्ड ट्रंप की रणनीति पर असर डाल सकती है।
ट्रंप-जेलेंस्की मुलाकात, पुतिन की शर्तें
अमेरिका में यूक्रेन संकट को लेकर बड़ी बैठक होने जा रही है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की वॉशिंगटन पहुंच चुके हैं और देर रात वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे। चर्चा का मुख्य एजेंडा युद्धविराम और शांति स्थापना होगा। इस बैठक में यूरोपीय संघ के नेता भी शामिल होंगे। हालांकि, इसी बीच रूस ने यूक्रेन पर चार मिसाइल और कई ड्रोन से हमला किया। इससे वार्ता की सफलता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
संसद में SIR विवाद पर हंगामा
दिल्ली में संसद का मानसून सत्र भी हंगामेदार रहा। विपक्षी दलों ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर महाभियोग लाने की मांग उठाई। ‘SIR’ विवाद को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की, जिससे कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी। नाराज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने चेतावनी दी कि बार-बार हंगामा हुआ तो कड़ी कार्रवाई करनी पड़ेगी। इस बीच, सरकार ने लोकसभा में “जन विश्वास (संशोधन) विधेयक 2025” पेश किया, जिसके तहत छोटे अपराधों को अपराध-मुक्त करने का प्रावधान है।
उपराष्ट्रपति चुनाव पर सियासी खींचतान
एनडीए ने सी. पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। उन्हें वाईएसआर कांग्रेस पार्टी का समर्थन भी मिल गया है, जिससे विपक्षी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विपक्षी दलों से भी समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं। वहीं, विपक्षी INDIA गठबंधन अब तक साझा उम्मीदवार तय नहीं कर पाया है। खासकर तृणमूल कांग्रेस ने गैर-राजनीतिक उम्मीदवार की मांग रखकर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार में “वोटर अधिकार यात्रा” पर निकले हुए हैं। मंगलवार को यात्रा के दूसरे दिन उन्होंने औरंगाबाद जिले के कुटुंबा क्षेत्र में जनसभा और रैली की। इस दौरान कई जगह धक्का-मुक्की की घटनाएं भी सामने आईं। यात्रा को लेकर महागठबंधन के भीतर भी असहमति दिख रही है, क्योंकि इसका रूट मुस्लिम बहुल इलाकों से होकर गुजर रहा है।
भारत-चीन रिश्तों में सुधार की कोशिशें, अमेरिका में युद्धविराम की कूटनीति, संसद के भीतर टकराव और उपराष्ट्रपति चुनाव की सियासी जंग इन सभी घटनाओं ने मंगलवार को भारतीय और वैश्विक राजनीति का रुख तय किया। आने वाले दिनों में इन मुद्दों पर नए फैसले और राजनीतिक हलचल देखी जा सकती है।